/financial-express-hindi/media/post_banners/S9bhccBUU8NG4zE57p3Z.jpg)
Government had said a special drive will be undertaken to provide credit to PM-KISAN beneficiaries through Kisan Credit Cards.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/nsTitsMsNtyFbtRoxFAR.jpg)
कोरोना महामरी के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है जो 17 मई तक चलेगा. 54 दिनों के इस लॉकडाउन में रोजगार धंधे सब प्रभावित हो रहे हैं. खेती किसानी से घर का खर्च चलाने वाले हों या दिहाड़ी मजदूर, इन वर्ग को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि देश के अन्न दाता यानी किसानों को सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये सालाना की मदद कर रही है, जिसकी एक किस्त हाल ही में उनके खातों में भेजी गई है. वहीं, इस तरह की संकट की घड़ी में आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसकी लिमिट 1.6 लाख रुपये हो गई है. इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे आवेदन कर सकते हैं.
कितना लगता है ब्याज
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 1.60 लाख तक की केसीसी सीमा के लिए कोलैटरल सिक्युरिटी की जरूरत नहीं होती है. इस पर 7 फीसदी सालाना की दर से ब्याल लिया जाता है. ड्यू डेट तक न चुकाने पर कार्ड दर पर ब्याज लगता है. किसान क्रेडिट कार्ड खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर पर ब्याज है. सभी केसीसी उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम कम डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) की सुविधा मिलती है. 3 लाख रुपये तक के लोन के लिए 2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.
सरकार की इस योजना से अबतक देशभर के लगभग 9 करोड़ 34 लाख लोग जुड़ चुके हैं. मोदी सरकार ने इस स्कीम के तहत 2022 तक देश के 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.
पीएम किसान में खाता होना जरूरी
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
किन डॉक्यूमेंट की जरूरत
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
31 मई तक लोन में मिली छूट
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आपको 31 मई तक लोन चुकाने में भी छूट मिली है. इससे पहले इस कर्ज को चुकाने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है. यही नहीं इस पर किसी भी तरह की पेनल्टी या अतिरिक्त ब्याज भी नहीं लगेगा.