scorecardresearch

KCC Scheme: सिर्फ 4% ब्याज पर मिल रहा 3 लाख रुपये तक लोन, प्रासेसिंग फीस भी है जीरो, लाभ उठाने के लिए चेक करें डिटेल

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसान बिना जमीन गिरवी रखे 2 लाख और जमीन गारंटी पर 3 लाख रुपये तक का सस्ता लोन 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं, जिस पर समय पर भुगतान करने पर प्रभावी ब्याज सिर्फ 4% है.

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसान बिना जमीन गिरवी रखे 2 लाख और जमीन गारंटी पर 3 लाख रुपये तक का सस्ता लोन 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं, जिस पर समय पर भुगतान करने पर प्रभावी ब्याज सिर्फ 4% है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
KCC MISS Scheme

इस योजना में 3 लाख तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है और आवेदन के लिए आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज और बैंक पासबुक की आवश्यकता होती है. (Image: X/@AgriGoI)

Kisan Credit Card KCC MISS Scheme : खेती के लिए पैसे की कमी अब किसानों के लिए कोई बाधा नहीं रहेगी. सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) संशोधित ब्याज अनुदान योजना (KCC-MISS Scheme) के तहत किसानों को सस्ता और आसान लोन दिया जाता है, जिसे खेती, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे सभी कृषि कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस योजना के तहत किसानों को एक कार्ड दिया जाता है, जो एटीएम की तरह काम करता है. बैंक द्वारा तय सीमा तक किसान कभी भी पैसा निकाल सकते हैं, और ब्याज केवल उतनी राशि पर लगेगा जितनी उन्होंने इस्तेमाल की है. सामान्य ब्याज दर 7% है, लेकिन समय पर भुगतान करने पर सरकार 3% की ब्याज सब्सिडी देती है, जिससे प्रभावी ब्याज दर केवल 4% रह जाती है.

Advertisment

लोन अमाउंट और टेन्योर

बिना जमीन गिरवी 2 लाख रुपये तक का लोन

जमीन की गारंटी पर 3 लाख रुपये तक का लोन

लोन की अवधि 5 साल (हर साल रिन्यू कराना जरूरी है)

अन्य लाभ

  • 3 लाख रुपये तक के लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क नहीं
  • फसल बीमा उपलब्ध 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • बैंक पासबुक

कैसे करें अप्लाई

किसानों के लिए यह योजना उनके कृषि सपनों को साकार करने का एक आसान और भरोसेमंद माध्यम है. अब किसान कृषि कार्यों के लिए पैसों की चिंता किए बिना अपने खेतों और व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान भाई अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान देने वाली है बात है कि इसमें 3 लाख रुपये तक के लोन पर कोई प्रासेसिंग चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है.

Eligibility for KCC How to Apply for KCC Documents for KCC Kisan Credit Card