/financial-express-hindi/media/post_banners/k8PU017SWahwVmNKKpLH.jpg)
आधार बहुत महत्वपूर्ण पहचान पत्र है.
AADHAAR Update History: आधार अब एक महत्वपू्र्ण पहचान पत्र बन चुका है. इसे पहचान के साथ-साथ अपने जन्म या पते के प्रमाण के रूप में भी पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें बॉयोमेट्रिक पहचान भी स्टोर होती है, जिसके कारण इसे पहचान के लिए मजबूत प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है. इसमें जरूरत पड़ने पर अपडेट भी कराया जाता है जैसे कि बच्चे का आधार बना है तो उसकी बड़े होने पर उसका बॉयोमेट्रिक अपडेट किया जाता है. इसके अलावा अगर एड्रेस बदल रहे हैं तो आधार पर भी एड्रेस बदलना पड़ता है. कोई गलती हो जाए तो उसे भी आधार में बदलना जरूरी होता है. ऐसे में आधार नियामक UIDAI ने एक सुविधा दी है जिसके तहत यह देखा जा सकता है कि आपने अपने आधार में कब-कब बदलाव किया है और क्या बदलाव किए हैं.
अपने आधार में किसी भी प्रकार के बदलाव की पूरी जानकारी, जैसे कि कब उसे करेक्ट कराया गया है या उसमें पता कब क्या किया गया, इसकी पूरी जानकारी आधार नियामक की वेबसाइट पर ले सकते हैं. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
इस तरह देखें आधार अपडेट हिस्ट्री
- आधार नियामक की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- My Aadhaar टैब पर कर्सर ले जाएं.
- इसमें Update Your Aadhaar सेक्शन के तहत Aadhaar Update History पर क्लिक करें.
- एक नया विंडो खुलेगा. उसमें आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसे निर्धारित बॉक्स में भर दें.
- इसके बाद अगले पेज आपके आधार में किए गए सभी अपडेट की जानकारी सामने आ जाएगी. सबसे नीचे जो अपडेट दिखेगा, वह आधार नया बनने वाला होगा यानी कि उसमें Type of Update : New रहेगा. इससे ऊपर जो अपडेट दिखेगा, उसमें अपडेट के मुताबिक प्रकार दिखेगा, जैसे कि नाम करेक्शन कराया है तो Type of Update : Demographic दिखेगा. इसमें तारीख भी देख सकते हैं कि किस दिन अपडेट कराया गया है.
यह भी पढ़ें-घर बैठे जानिए नजदीकी आधार सेंटर का पता, ऐसे निकाल सकते हैं पूरी लिस्ट
मोबाइल नंबर इस तरह करें लिंक
- आधार कार्ड में क्या अपडेट किया है, इसे देखने के लिए मोबाइल लिंक होना जरूरी है. इसके लिए अपने
- नजदीकी आधार सेंटर पर एप्वाइंटमेंट बुकिंग ले लें.
- मोबाइल नंबर अपडेट के लिए कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं पेश करना पड़ेगा.
- आधारहोल्डर को बॉयोमेट्रिक पहचान के लिए खुद आधार केंद्र पर उपस्थित होना पड़ेगा.
- प्रति रिक्वेस्ट 50 रुपये देना होगा. एक बार की रिक्वेस्ट में एक या एक से अधिक डेमोग्राफिक अपडेट्स (नाम, जन्म तिथि, जेंडर, एड्रेस) हो सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us