/financial-express-hindi/media/post_banners/1WizRTsNtbGYmlQTZdhu.jpg)
कोरोना संक्रमित होने पर इससे जुड़े खर्चों से वित्तीय सेहत गड़बड़ हो सकती है तो ऐसे में इससे जुड़ी इंश्योरेंस कवर होना बहुत जरूरी है.
Covid Insurance Plans: कोरोना संक्रमित होने पर अगर खर्चीला इलाज कराने की नौबत आई तो किसी का भी बजट बिगड़ सकता है. ऐसे में अगर आपके पास ऐसा इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है, जिससे कोरोना के इलाज का बिल चुकाया जा सके. अच्छी बात यह है कि बीमा नियामक IRDA ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिया हुआ है कि उन्हें कोरोना संक्रमितों के इलाज से जुड़े खर्चों को हेल्थ पॉलिसी में कवर करना होगा.
निर्देश के मुताबिक बीमा कंपनियों को अपनी पॉलिसीज के तहत अन्य बीमारियों में होने वाले हॉस्पिटलाइजेशन की तरह ही कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को भी शामिल करने को कहा गया है. इस निर्देश के आधार पर जहां बीमा कंपनियां मौजूदा पॉलिसी में कोरोना के इलाज को कवर कर रही हैं, वहीं कोविड के इलाज को कवर करने के लिए अलग से कुछ विशेष पॉलिसी भी पेश की गई हैं. कुछ बीमा पॉलिसी में तो कोरोना वैक्सीनेशन के खर्च को भी कवर किया गया है. जानते हैं ऐसी ही कुछ बीमा पॉलिसी के बारे में जो कोरोना ट्रीटमेंट को कवर करती हैं.
Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा में क्यों जरूरी है बड़ा कवरेज? समझिए पूरा कैलकुलेशन
स्टार नोवल कोरोना वायरस हेल्श इंश्योरेंस पॉलिसी
यह पॉलिसी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा इंडिविजुअल्स को इशू की जाती है. हालांकि क्लेम हासिल करने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों पर कोरोना का इलाज होना चाहिए और भर्ती होना चाहिए.
- इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड: 21 हजार रुपये और 42 हजार रुपये
- टैक्स समेत प्रीमियम: 21 हजार की पॉलिसी के लिए 542 रुपये और 42 हजार सम इंश्योर्ड के लिए 1083 रुपये
- प्री-एस्सेप्टेंस मेडिकल स्कीनिंग नहीं होगी.
- 16 दिनों का वेटिंग पीरियड
- सम इंश्योर्ड का 100 फीसदी एकमुश्त राशि मिलेगी.
- 18-65 वर्ष के लोग पॉलिसी खरीद सकेंगे.
- डिपेंडेंट्स- पैरेंट के साथ 3 माह से 25 साल तक के बच्चे
Health Insurance: इंश्योर्ड व्यक्ति का निधन होने पर पॉलिसी का क्या होगा, यहां लीजिए सारी जानकारी
आईसीआईसीआई लोंबार्ड हेल्थ इंश्योरेंस कोविड-19 प्रोटेक्शन कवर
वर्तमान हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के तहत आईसीआईसीआई लोंबार्ड हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कोरोना इलाज के खर्चे कवर होते हैं. इसके अलावा स्पेशल कोविड-19 प्रोटेक्शन कवर के तहत भी कोरोना ट्रीटमेंट को कवर किया जाता है.
- सरकारी अथॉरिटीज के पास कोरोना पॉजिटिव का इलाज होने पर सम इंश्योर्ड का एकमुश्त भुगतान होगा.
- ऑथराइज्ड गवर्नमेंट फैसिलिटीज में क्वारंटीन एक्सपेंसेज कवर होंगे.
- अस्पताल की जानकारी और अप्वाइंटमेंट्स के लिए हेल्थ असिस्टेंस टीम के साथ एक हेल्पलाइन.
- अनगिनत बार एंबुलेस की सुविधा मिलेगी और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी.
- पॉलिसी अवधि एक साल की है.
- 18-75 वर्ष के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकेंगे.
- नई पॉलिसीज के लिए शुरुआती वेटिंग पीरियड 14 दिनों का है.
- 31 दिसंबर 2019 के बाद विदेशी यात्रा पर गए हैं तो क्लेम नहीं मिलेगा.
- अगर वर्तमान पॉलिसी में आउटपेशेंट ट्रीटमेंट कवर है तो कोरोना-वैक्सीनेशन खर्च भी कवर होगा.
- अगर वर्तमान पॉलिसी में परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, तो कोरोना को लेकर भी उन्हें कवरेज मिलेगा.
महंगे इलाज में राहत देगा 1 करोड़ का हेल्थ प्लान, जानिए बेहद कम प्रीमियम में कैसे मिलेगा बड़ा कवरेज
एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस फॉर कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन
यह पॉलिसी वर्तमान हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स के तहत कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अस्पताल से जुड़े खर्चों को कवर करती है.
अगर सम इंश्योर्ड एग्जॉस्टेड हो चुका है तो सम इंश्योर्ड के आधार पर एडीशनल सम इंश्योर्ड अवेल किया जा सकता है.
- रूम रेंट पर कोई कैपिंग नहीं.
- होम ट्रीटमेंट के केस में कैशलेस फैसिलिटी
- प्री-हॉस्पिटलाइजेशन, पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन, डाइग्नास्टिक्स और कंसल्टेशन से जुड़े खर्च कवर होंगे.
केयर हेल्थ इंश्योरेंस
केयर हेल्थ इंश्योरेंस अपने केयर, केयर ग्लोबल, केयर फ्रीडम, केयर पीओएस, केयर सीनियर, केयर हार्ट, एन्हेंस, ज्वॉय जैसे इंडेम्निटी बेस्ड प्रॉडक्ट्स के तहत कोरोना वायरस के चलते अस्पताल से जुड़े खर्चों को कवर करती है. इसके अलावा यह अपने कस्टमाइज्ड ग्रुप प्रॉडक्ट्स के तहत भी कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज उपलब्ध कराती है जिनमें आईपीडी बेनेफिट शामिल है. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स जैसे कि स्टूडेंट एक्सप्लोर और एक्सप्लोर भी यह कवरेज उपलब्ध कराती है.
- पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस फैसलिटीज
- रीइंबर्समेंट फैसिलिटीज
- सरकारी द्वारा मंजूर किए गए फैसिलिटीज में हॉस्पिटलाइजेशन, आईसीयू चार्जेज और क्वारंटीन खर्च
अपने लिए चुनें बेहतर Health Insurance प्लान, जानिए किस पॉलिसी से मिलेगा बेस्ट कवरेज
फ्यूचर जेनेरली
फ्चूयर जेनेरली की फ्यूचर हेल्थ सुरक्षा, हेल्थ टोटल और फ्यूचर एडवांटेज टॉप-अप जैसी इंटेम्निटी बेस्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स के तहत कोरोना के इलाज का खर्च कवर होता है.
- 24 घंटे से अधिक समय अस्पताल में भर्ती होने पर कोरोना इलाज के खर्च कवर होंगे.
- सरकार द्वारा ऑथराइज्ड क्वारंटीन फैसलिटी में इलाज पर रीइंबर्समेंट की सुविधा.
- सरकार द्वारा ऑथराइज्ड फैसिलिटी में भर्ती होने पर अगर कोरोना निगेटिव आए तो भी क्लेम मिलेगा.
- ट्रैवल हिस्ट्री या फैमिली हिस्ट्री का नई पॉलिसीज पर असर नहीं पड़ेगा.
- कंफर्म्ड केसेज में सम-इंश्योर्ड का 100 फीसदी एकमुश्त
- सस्पेक्टेड इंफेक्शन के मामले में क्वारंटीन होने पर सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी मिलेगा.
- क्वारंटीन्ड इंडिविजुअल्स को एडीशनल बेनेफिट के तौर पर सम इंश्योर्ड का 10 फीसदी गिया जाएगा.
एडेलवेइस जनरल इंश्योरेंस
एडेलवेइस जनरल इंश्योरेंस वर्तमान हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के तहत कोरोना से जुड़े कवर उपलब्ध कराती है.
- बिना किसी वेटिंग पीरियड के हॉस्पिटलाइजेशन से जुड़े खर्चे कवर होंगे.
- सरकार द्वारा मंजूर की गई फैसिलिटी में क्वारंटीन से जुड़े खर्चे कवर होंगे.
- ट्रैवल हिस्ट्री का क्लेम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- नेटवर्क हॉस्पिटल्स में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन उपलब्ध है.
- डिस्चार्ज होने के सात दिनों के भीतर रीइंबर्समेंट क्लेम्स को सबमिट करना होगा.
- हॉस्पिटल स्टे के सात दिनों तक का ऑउट-ऑफ पॉकेट एक्सपेंसेज उपलब्ध कराया जाएगा.
- आयुष के तहत अल्टनेटिव ट्रीटमेंट को भी कवर किया जाएगा.
- अगर अस्पताल पहुंचने में असमर्थ हैं तो घर पर भी डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाइजेशन बेनेफिट के तहत ट्रीटमेंट कवर होगा.
आम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से कैसे अलग है Critical Illness Policy? क्या हैं इसमें निवेश का फायदा?
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस
- हेल्थ प्रीमिया, हार्टबीट, गोएक्टिव टीएम और हेल्थ कैंपेन के तहत मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कोरोना इलाज के खर्चों को कवर कर रही है.
- अन्य बीमारियों में जो क्लेम प्रॉसेस है, वही कोरोना को लेकर भी है.
- नई पॉलिसीज के लिए 30 दिनों का वेटिंग पीरियड है.
- क्लेम प्रॉसेस पर फैमिली हिस्ट्री या ट्रैवल हिस्ट्री का कोई असर नहीं होगा.
- प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्च कवर होंगे.
- अगर इन-बिल्ड ओपी़डी बेनेफिट्स दिया हुआ है तो घर पर इलाज का खर्च रीइंबर्स होगा.
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस
- आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस अपने इंडेम्निटी बेस्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स के तहत कोरोना इलाज के खर्च को कवर करता है.
- वर्तमान पॉलिसीज के टर्म्स एंड कंडीशंस के मुताबिक कोरोना इलाज से जुड़े खर्च कवर होंगे.
- प्री-हॉस्पिटलाइजेशन ट्रीटमेंट्स, इन-पेशेंट ट्रीटमेंट, पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन एक्सपेंसेज और एंबुलेस से जुड़े खर्चे कवर होंगे.
भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर (डीबीएस बैंक के ग्राहकों के लिए)
- डीबीएस का डिजीबैंक भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की साझेदारी में अपने ग्राहकों को कोरोना इलाज से जुड़े खर्चों को लेकर कवर उपलब्ध करा रहा है.
- ऑथराइज्ड गवर्नमेंट सेंटर्स से कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज कराने पर सम इंश्योर्ड का 100 फीसदी मिलेगा.
- अगर 14 दिनों के लिए सरकारी या मिलिट्री हॉस्पिटल्स में क्वारंटीन होते हैं तो सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी मिलेगा, चाहे बाद में निगेटिव ही क्यों न पाए जाएं.
- 25 हजार-2 लाख रुपये तक सम इंश्योर्ड
- 499 रुपये से प्रीमियम की शुरुआत
- 30 दिनों के वेटिंग पीरियड से छूट
- 18-75 वर्ष के डीबीएस बैंक के ग्राहकों के लिए पॉलिसी उपलब्ध.
- इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड पॉलिसी एक साल के लिए वैध
- डीबीएस बैंक का ग्राहक रहने पर पॉलिसी रिन्यू करा सकते हैं.
डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस
- ऑनलाइन इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली डिजिट कोरोना वायरस इंश्योरेंस उपलब्ध करा रही है जिसे इसके वेबसाइट या इसके पार्टनर प्रोग्राम्स के जरिए खरीदा जा सकता है.
- फिक्स्ड बेनेफिट इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
- एक साल अवधि की पॉलिसी
- 75 वर्ष तक के लोगों के लिए उपलब्ध
- 25 हजार रुपये से 2 लाख रुपये तक का सम इंश्योर्ड 25 हजार रुपये के गुणक में उपलब्ध
- 299 रुपये से प्रीमियम की शुरुआत
- कोरोना पॉजिटिव आने पर सम इंश्योर्ड का 100 फीसदी
- अगर किसी सरकारी या मिलिट्री हॉस्पिटल्स में क्वारंटीन होते हैं तो सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी मिलेगा, चाहे बाद में निगेटिव ही क्यों न पाए जाएं.
- एक पॉलिसी के तहत कई इंडिविजुअल्स को जोड़ा जा सकता है. इसका प्रीमियम प्रति इंडिविजु्अल और सम इंश्योर्ड 25 हजार रुपये के गुणक में रहेगा.
- 15 दिनों का वेटिंग पीरियड
- 1 दिसंबर 2019 के बाद कुछ देशों की यात्रा किए हैं तो पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया मिलेगा.
आरोग्य संजीवनी
- यह एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो देश के सभी हेल्थ इंश्योरेंस व जनरल इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किया जा रहा है. इरडा के मुताबिक यह कोरोना इलाज से जुड़े खर्चों को भी कवर करेगा.
- सभी बीमा कंपनियों द्वारा इस प्रॉडक्ट की प्राइसिंग निर्धारित होगी.
- प्रति 1 लाख रुपये के कवरेज पर 1 हजार रुपये का प्रीमियम
- 5 लाख रुपये तक का सम इंश्योर्ड
भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर
- 25 हजार रुपये तक का एकमुश्त बेनेफिट
- गवर्नेमेंट फैसिलिटीज में अगर पॉजिटिव होने का इलाज चल रहा है तो सम इंश्योर्ड का 100 फीसदी मिलेगा.
- गवर्नमेंट फैसिलिटीज में 14 दिनों तक क्वारंटीन होने के बाद सम इंश्योर्ड का 50 फीसदी मिलेगा.
- पॉलिसी खरीदने के पहले दिन से ही प्रोटेक्शन
- टैक्स सहित 499 रुपये का प्रीमियम
ग्रुप हॉस्पिटल कैश
- अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 10 दिनों तक प्रतिदिन 500-1000 रुपये तक की एक निश्ति राशि मिलेगी.
- आईसीयू कैश बैनिफेट मिलेगा.
- एक साल के पॉलिसी वैलिड
फोनपे और बजाज एलियांज द्वारा कोरोना केयर
- फोन पे ने बजाज एलियांज के साथ मिलकर कोरोना इलाज को लेकर एक इंश्योरेंस पॉलिसी पेश किया है.
- 50 हजार रुपये तक का सम इंश्योर्ड
- 156 रुपये से प्रीमियम की शुरुआत
- 55 वर्ष की उम्र तक के लोग ले सकते हैं पॉलिसी
- कोरोना का इलाज कर रहे किसी भी अस्पताल पर पॉलिसी वैलिड
- प्री-हॉस्पिटलाइजेशन और पोस्ट-हॉस्पिटलाजेशशन से एक महीने तक का खर्च कवर
- पॉलिसी के लिए प्री-स्क्रीनिंग मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं
- फोनपे ऐप पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं पॉलिसी
- ऐप के जरिए तुरंत पॉलिसी के डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे.
(सोर्स: बैंकबाजार)