scorecardresearch

Income Protection Plan के क्या हैं फायदे? क्या वाकई इनकम की गारंटी देती है ये स्कीम?

Income Protection Plan के जरिए अपनी अनुपस्थिति में परिवार की आय सुनिश्चित कर सकते हैं.

Income Protection Plan के जरिए अपनी अनुपस्थिति में परिवार की आय सुनिश्चित कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
know about income protection plan and how it works

इनकम प्रोटेक्शन प्लान के तहत पॉलिसीधारक की अनुपस्थिति में उसके परिवार को अपने जीवन-यापन के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ता है और नियमित तौर पर परिवार को आय मिलती रहेगी. (Image- Pixabay)

Income Protection Plan: किसी एक शख्स की कमाई पर अगर पूरा घर निर्भर रहता है तो उसकी अनुपस्थिति में परिवार को भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी अनुपस्थिति में नियमित तौर पर परिवार को एक आय प्राप्त होती रही है, इसका प्रबंध अभी से करना बेहतर है. इसे सैलरी प्रोटेक्शन प्लान/इनकम प्रोटेक्शन प्लान के तहत आसानी से किया जा सकता है. इस प्लान को खरीदने के बाद भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने पर भी परिवार को नियमित अंतराल पर पर आय होती रहेगी. इनकम प्रोटेक्शन प्लान एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है.

बिना क्वालिटी सर्टिफिकेट आटा, मैदा और सूजी के निर्यात पर रोक, इस दिन से लागू होंगे प्रावधान

Income Protection Plan के फायदे

Advertisment

इनकम प्रोटेक्शन प्लान के तहत पॉलिसीधारक की अनुपस्थिति में उसके परिवार को अपने जीवन-यापन के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं होना पड़ता है और नियमित तौर पर परिवार को आय मिलती रहेगी. इससे बच्चों की पढ़ाई और शादी, वित्तीय प्लान के कांट्रिब्यूशन, लोन की किश्तें और नए कारोबार के लिए पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी. इसके अलावा जैसे वेतन महंगाई के हिसाब से बढ़ती है, वैसे ही नॉमिनी को मिलने वाला बेनेफिट भी बढ़ता रहे, इसका विकल्प चुनते हैं तो नॉमिनी को बढ़ते इंफ्लेशन से भी निपटने में मदद मिलती है.

HDFC से कर्ज लेना आज से महंगा, SBI के भी एमसीएलआर में इस दिन से बढ़ोतरी

कैसे काम करता है इनकम प्रोटेक्शन प्लान

इनकम प्रोटेक्शन प्लान के तहत क्या बेनेफिट मिलेगा, यह हर कंपनी के लिए अलग-अलग हो सकता है. हालांकि बेसिक आइडिया लगभग सभी के प्लान का एक ही है, पॉलिसीधारक के साथ किसी प्रकार की अनहोनी पर उसके परिवार के लिए आर्थिक सहारा कैसे उपलब्ध कराया जाए. यह कैसे काम करता है, इसे एक उदाहरण से समझें.

SBI WhatsApp Banking: वाट्सऐप पर पा सकते हैं एसबीआई की सर्विसेज, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

मान लें कि किसी शख्स ने 35 वर्ष की उम्र में किसी बीमा कंपनी से ऐसा एक प्लान खरीदा जिसका प्रीमियम पेमेंट टर्म सात साल, पॉलिसी टर्म 15 साल है और उसने चुकाए गए प्रीमियम के 110 फीसदी के गारंटीड रिटर्न का प्लान चुना है और वह सालाना करीब 7 हजार रुपये प्रीमियम दे रहा है. अब अगर पॉलिसी के चौथे साल उसकी मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सालाना करीब 33.7 हजार रुपये मिलेंगे यानी कि हर महीने करीब 2800 रुपये. यह पैसा करीब 10 साल तक मिलता रहेगा.

Insurance Sector