scorecardresearch

SBI की इन सुविधाओं पर कट जाता है आपके खाते से पैसा, नहीं जानते हैं तो पढ़ें डिटेल

SBI अपने सर्विसेज के एवज में ग्राहकों से शुल्क वसूलता है.

SBI अपने सर्विसेज के एवज में ग्राहकों से शुल्क वसूलता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SBI, SBI Services, SBI Services Charge, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, ATM Charges, Minimum Account Balance, SBI Account, Money Transfer, IMPS, NEFT, PIN Generate, Debit Card, Net Banking

SBI अपने सर्विसेज के एवज में ग्राहकों से शुल्क वसूलता है.

SBI, SBI Services, SBI Services Charge, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, ATM Charges, Minimum Account Balance, SBI Account, Money Transfer, IMPS, NEFT, PIN Generate, Debit Card, Net Banking SBI अपने सर्विसेज के एवज में ग्राहकों से शुल्क वसूलता है.

SBI Services Charge: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर्सनल बैंकिंग के तहत अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है. मसलन एटीएम इस्तेमाल करने से लेकर नेट बैंकिंग, चेक इस्तेमाल करने से लेकर मनी ट्रांसफर, डिपॉजिट से लेकर अन्य कई तरह की सुविधाएं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन सुविधाओं के एवज में बैंक आपसे फीस भी लेता है जो अमूमन ग्राहकों को अपडेट नहीं हो पाता है. यहां तक सेविंग अकाउंट पर अगर मिनिमम बैलेंस खाते में जमा नहीं है तो उस पर भी आपको पेनल्टी देनी होती है. फिलहाल बैंक की सर्विसेज इस्तेमाल करने के एवज में आप बैंक को कितना दे देते हैं, इस बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.

खाता खोलने या बंद करने के लिए

एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर दी गई जानकारी के अनुसार बैंक में खाता खुलवाने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है. इसी तरह से खाता बंद करवाने पर भी कोई शुल्क नहीं है.

Advertisment

ATM इश्यू करवाने पर

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार.....

#नॉर्मन यानी क्लासिक/ग्लोबल कार्ड पर: कोई शुल्क नहीं

#गोल्ड डेबिट कार्ड पर : 100 रुपये (टैक्स समेत)

#प्लेटिनम डेबिट कार्ड : 306 रुपये (टैक्स समेत)

ATM इस्तेमाल करने पर

#अगर आप एसबीआई का ATM इस्तेमाल करते हैं तो इस पर कोई शुल्क नहीं होता.

#दूसरे बैंक का ATM इस्तेमाल करने पर

a. दूसरे बैंक ATM का 5 बार इस्तेमाल : फ्री

b. 5 से ज्यादा हर ट्रांजैक्शन पर: 17 रुपये (टैक्स समेत)

c. 5 से ज्यादा हर नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर : 6 रुपये (टैक्स समेत)

#ATM रिप्लेस करने पर चार्ज: 204 रुपये

#PIN रीजेनरेट करने पर चार्ज: 51 रुपये

ATM मेंटिनेंस चार्ज

क्लासिक डेबिट कार्ड: 100+टैक्स

सिल्वर/गोल्ड/ग्लोबल डेबिट कार्ड : 150+टैक्स

प्लैटिनम डेबिट कार्ड: 200+टैक्स

SBI: मिनिमम बैलेंस न रखने पर

#मेट्रो और अर्बन (3000 रुपये मिनिमम बैलेंस)

a. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 10 रुपये+GST

b. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 12 रुपये+GST

c. अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 15 रुपये+GST

#सेमी अर्बन (2000 रुपये मिनिमम बैलेंस)

a. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 7.5 रुपये+GST

b. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 10 रुपये+GST

c. अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 12 रुपये+GST

#रूरल एरिया (1000 रुपये मिनिमम बैलेंस)

a. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50 फीसदी तक कम है तो: 5 रुपये+GST

b. अमाउंट मिनिमम बैलेंस से 50-75 फीसदी तक कम है तो : 7.5 रुपये+GST

c. अमाउंट मिनिमम बैलेंस 75 फीसदी से ज्यादा कम है तो : 10 रुपये+GST

मनी ट्रांसफर

SBI द्वारा मनी ट्रांसफर के लिए IMPS की सुविधा दी जाती हैं. IMPS के जरिए साल के 365 दिन 24 घंटे मनी ट्रांसफर किया जा सकता है. जानें IMPS चार्ज....

#1000 रुपये तक के ट्रांसफर पर: फ्री

#1001 से 10 हजार रुपये तक : 1 रुपया+ GST

#10001 से 1 लाख तक पर : 2 रुपया+ GST

#100001 से 2 लाख रुपये तक : 3 रुपया+ GST

नोट ये जानकारियां एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से भी ली गई हैं.