/financial-express-hindi/media/post_banners/3vgq1miUoewSBDmhE2dt.jpg)
69 फीसदी महिलाओं ने प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर अधिक दिलचस्पी दिखाई. (Image- Pixabay)
Women's Investment Choice: महिलाएं निवेश को लेकर गोल्ड, एसआईपी/ स्टॉक्स और लक्जरी फैशन के मुकाबले प्रॉपर्टी को अधिक पसंद कर रही हैं. ब्रोकरेज फ्री रीयल एस्टेट फर्म नोब्रोकर (NoBroker) के हालिया सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे में शामिल 69 फीसदी महिलाओं ने प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर अधिक दिलचस्पी दिखाई. सर्वे में शामिल 27 फीसदी महिलाओं ने निवेश के लिए प्रॉपर्टी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई तो 81 फीसदी महिलाओं ने अंतिम उपयोग यानी खुद के लिए घर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. नोब्रोकर की दिसंबर 2021 में जारी सालाना रीयल एस्टेट रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में महिला खरीदारों की संख्या में पंजीकरण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
शहर के बाहरी इलाके में और रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी की बढ़ी मांग
- निवेश के उद्देश्य से संपत्ति खरीदने की इच्छुक 41% महिलाएं शहर के बाहरी इलाके में एक संपत्ति खरीदना चाह रही थीं. दो साल की महामारी और वर्क फ्रॉम होम के चलते शहर के बाहरी इलाके को लेकर आकर्षण बढ़ा है. यहां बड़े घरों को सस्ते दामों पर खरीदा जा सकता था. हालांकि सर्वे में शामिल 50% महिलाएं शहर में ही खरीदारी करने की सोच रही थीं, जबकि 9% अपने होमटाउन में एक संपत्ति खरीदना चाह रही थी.
- सर्वे में शामिल 94% महिलाओं की पसंद आवासीय संपत्तियों में निवेश की रही जबकि 6% महिलाओं ने वाणिज्यिक संपत्तियों को लेकर दिलचस्पी दिखाई.
- इस सर्वे में शामिल 73% महिलाएं 40-75 लाख रुपये की संपत्ति खरीदना चाह रही थीं जबकि 20% महिलाएं 75 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदना चाह रही थीं. वहीं, 7% महिलाएं 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति की तलाश में थीं.
- सबसे अधिक पसंदीदा विकल्प 1 और 2 बीएचके रहा.
- सर्वे में शामिल 63% महिलाओं की पसंद रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी रही जिसमें सबसे अधिक 56% महिलाएं बैंगलोर से रहीं.
दिल्ली-एनसीआर और बंगलूरु में निवेश के लिए खरीदारी
निवेश के उद्देश्य से खरीदारी करने की इच्छा रखने वाली ज्यादातर महिलाएं दिल्ली-एनसीआर और बंगलूरु से रहीं, जबकि अंतिम उपयोग के लिए खरीदारी करने वाली महिलाएं ज्यादातर मुंबई और चेन्नई से रहीं. यह सर्वे दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई और पुणे में आयोजित किया गया था और इसमें 9000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया.