scorecardresearch

Small Cap Funds ने 3 साल में 39% बढ़ाई निवेशकों की पूंजी, ये हैं टॉप परफॉर्मर, 100 रु से भी कर सकते हैं निवेश

Top Small Cap Funds: पिछले तीन वर्षों में स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को 39 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

Top Small Cap Funds: पिछले तीन वर्षों में स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को 39 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
know here about Top Small Cap Funds to invest for massive return and minimum investment

स्माल कैप म्यूचुअल फंड में रिस्क अधिक होता है लेकिन पिछले तीन साल में इसने निवेशकों की पूंजी करीब 39 फीसदी बढ़ाई है.

Top Small Cap Funds: पिछले तीन वर्षों में स्माल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को 39 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इस फंड का पैसा सभी सेक्टर्स की ऐसी कंपनियों में लगाया जाता है जिनका मार्केट कैप 10 करोड़-500 करोड़ रुपये का होता है. बाजार की उतार-चढ़ाव से घबराने वाले निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड निवेश का बेहतरीन विकल्प है जिसके जरिए अप्रत्यक्ष रूप से बाजार की तेजी का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश से भी रिस्क जुड़ा हुआ है लेकिन इसमें सीधे बाजार में निवेश की तुलना में रिस्क कम होता है और रिटर्न भी शानदार मिलता है. स्माल कैप म्यूचुअल फंड ने पिछले तीन साल में निवेशकों की पूंजी करीब 39 फीसदी बढ़ाई है. इन फंड्स में महज 100 रुपये से भी निवेश कर 20 फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Digital currency: क्या है सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी, यह कैसे करेगी काम, समझें इससे जुड़ी पूरी डिटेल

ये रहे पिछले तीन साल के बेहतरीन स्माल कैप फंड्स

Advertisment

नीचे पिछले तीन साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 स्माल कैप फंड्स के बारे में जानकारी दी जा रही है और यह भी दिया जा रहा है कि फंड में निवेश कितने रुपये से शुरू कर सकते हैं. ध्यान दें कि ये सभी डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ओरिएंटेड हैं.

फंड का नामतीन साल का रिटर्नन्यूनतम निवेश
क्वांट स्माल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ39.04%₹5000
बैंक ऑफ इंडिया एक्सा स्माल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 37.72%₹5000
कैनरा रोबेको स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 34.86%₹5000
एक्सिस स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 32.4%₹5000
एडेलवेइस स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 32.27%₹5000
यूनियन स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 28.44%₹5000
इंवेस्को इंडिया स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 27.37%₹1000
टाटा स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 27.18%₹5000
आईडीबीआई स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 23.66%₹5000
सुंदरम स्माल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान- ग्रोथ 21.87%₹100
सोर्स: क्लियरटैक्सडॉटइन

Tax Saving: टैक्स बचाने के लिए क्या करते हैं आप? इन पांच गलतियों से दूर रहें तो होगा बेहतर

स्माल कैप फंड में इसलिए अधिक तेजी से बढ़ता है पैसा

जिन कंपनियों की बाजार पूंजी 5 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये से बीच की होती है, उन्हें स्माल कैप में रखा जाता है. चूंकि ये कंपनियां अभी छोटी हैं तो इनके ग्रोथ की संभावना बहुत अधिक होती है. ऐसे में लार्ज कैप व मिड कैप की तुलना में ये अधिक रिटर्न दे सकती हैं. स्माल कैप फंड का पैसा इन्ही कंपनियों में लगाया जाता है. हालांकि ध्यान रहे कि इन कंपनियों में रिस्क भी बहुत अधिक होता है.

(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. ऐसे में पैसे लगाने से पहले निवेश सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)

Mutual Fund Small Cap Stocks