/financial-express-hindi/media/post_banners/wEosv3cb08urb38TRTVU.jpg)
अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है तो रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ई-फाइलिंग पोर्टल या एनएसडीएल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं.
Check Refund Status: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड किया है. आयकर विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 8 नवंबर तक 98 लाख से अधिक लोगों के रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से जल्द से जल्द ITR (Income Tax Return) भरने का आग्रह किया है. अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है तो रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ई-फाइलिंग पोर्टल या एनएसडीएल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं. इसकी स्टेपवाइज जानकारी नीचे दी जा रही है.
ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसे देखें स्टेटस
- आयकर विभाग की नई साइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
- यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. यूजर आईडी पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) होगा.
- लॉग इन करने के बाद ई-फाइल विकल्प में आयकर रिटर्न चुनें.
- 'फाइल किए गए रिटर्न देखें' पर क्लिक करें.
- आपने जितने रिटर्न फाइल किए हैं, वह व्यूज फाइल्ड रिटर्न पर दिखाई देगा.
- इसमें रिफंड जारी करने की तारीख, रिफंड की राशि और इस साल के लिए बकाए रिफंड (अगर कोई है तो) की क्लियरिंग तारीख भी देख सकते हैं.
NSDL वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
- https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html पर जाएं.
- PAN की जानकारी भरने के बाद उस एसेसमेंट वर्ष पर क्लिक करें जिसका रिफंड देखना है.
- कैप्चा डालकर सबमिट करें.
- इसके बाद रिफंड के स्टेटस के आधार पर आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा.
अब तक 36 हजार करोड़ के आयकर रिफंड
आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 8 नवंबर तक सीबीडीटी ने 98.90 लाख से अधिक लोगों के 1,15,917 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. इसमें से 97,12,922 केसेज में करीब 36 हजार करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1,77,184 केसेज में 79,917 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड शामिल है.
CBDT issues refunds of over Rs. 1,15,917 crore to more than 98.90 lakh taxpayers from 1st April,2021 to 8th November,2021. Income tax refunds of Rs. 36,000 crore have been issued in 97,12,911 cases &corporate tax refunds of Rs. 79,917 crore have been issued in 1,77,184 cases(1/2)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 10, 2021