scorecardresearch

Check Refund Status: इनकम टैक्स विभाग ने जारी किए 1.5 लाख करोड़ से अधिक रिफंड; स्टेपवाइज जानिए स्टेटस चेक करने का तरीका

Check Refund Status: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में करीब 99 लाख लोगों का 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड किया है.

Check Refund Status: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में करीब 99 लाख लोगों का 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
know stepwise Check Refund Status income tax department it cbdt

अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है तो रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ई-फाइलिंग पोर्टल या एनएसडीएल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं.

Check Refund Status: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स रिफंड किया है. आयकर विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 8 नवंबर तक 98 लाख से अधिक लोगों के रिफंड जारी किया है. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से जल्द से जल्द ITR (Income Tax Return) भरने का आग्रह किया है. अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है तो रिफंड आया है या नहीं, इसका स्टेटस ई-फाइलिंग पोर्टल या एनएसडीएल वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं. इसकी स्टेपवाइज जानकारी नीचे दी जा रही है.

Annual Information Statement vs Form 26AS: टैक्सपेयर्स को एक ही जगह पर मिलेगी सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसे देखें स्टेटस

Advertisment
  • आयकर विभाग की नई साइट www.incometax.gov.in पर जाएं.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. यूजर आईडी पैन (परमानेंट अकाउंट नंबर) होगा.
  • लॉग इन करने के बाद ई-फाइल विकल्प में आयकर रिटर्न चुनें.
  • 'फाइल किए गए रिटर्न देखें' पर क्लिक करें.
  • आपने जितने रिटर्न फाइल किए हैं, वह व्यूज फाइल्ड रिटर्न पर दिखाई देगा.
  • इसमें रिफंड जारी करने की तारीख, रिफंड की राशि और इस साल के लिए बकाए रिफंड (अगर कोई है तो) की क्लियरिंग तारीख भी देख सकते हैं.

H-1B Visa Rules: अमेरिका में अब एच-1बी वीजाधारकों के परिवार को आसानी से मिल जाएगा काम, बाइडेन सरकार ने खत्म की बड़ी कानूनी अड़चन

NSDL वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

  • https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html पर जाएं.
  • PAN की जानकारी भरने के बाद उस एसेसमेंट वर्ष पर क्लिक करें जिसका रिफंड देखना है.
  • कैप्चा डालकर सबमिट करें.
  • इसके बाद रिफंड के स्टेटस के आधार पर आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा.

अब तक 36 हजार करोड़ के आयकर रिफंड

आयकर विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 8 नवंबर तक सीबीडीटी ने 98.90 लाख से अधिक लोगों के 1,15,917 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. इसमें से 97,12,922 केसेज में करीब 36 हजार करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1,77,184 केसेज में 79,917 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड शामिल है.

Income Tax Income Tax Department Income Tax Returns