scorecardresearch

हेल्थ गोल शेयर करो, मंथली अलाउंस लो; इस बैंक ने कर्मचारियों के लिए शुरू की नई स्कीम

मौजूदा कोरोना काल में हेल्थ और फिटनेस पर फोकस बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम कल्चर में तो यह और भी जरूरी हो गया है.

मौजूदा कोरोना काल में हेल्थ और फिटनेस पर फोकस बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम कल्चर में तो यह और भी जरूरी हो गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
kotak mahindra bank instant home loan

Kotak Mahindra Bank is offering instant home loan. Image: Reuters

मौजूदा कोरोना काल में हेल्थ और फिटनेस पर फोकस बढ़ा है. वर्क फ्रॉम होम कल्चर में तो यह और भी जरूरी हो गया है. ऐसे में अपने कर्मचारियों को फिट रहने के प्रति कैसे प्रोत्साहित किया जाए, इसके लिए निजी क्षेत्र के कोटक महिन्द्रा बैंक ने एक तरकीब निकाली है. दरअसल कोटक महिन्द्रा बैंक ने अपने कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के लिए 'फिटनेस अलाउंस' देने का फैसला किया है.

बैंक का कहना है कि इस अलाउंस को पाने के लिए उसके कर्मचारियों को अपने हेल्थ व फिटनेस गोल्स (लक्ष्य) को बैंक के साथ शेयर करना होगा. उसके बाद उन्हें ​मंथली फिटनेस अलाउंस मिलेगा. कोटक महिन्द्रा बैंक ने बयान में यह भी कहा है कि वह कर्मचारियों को रिमोट वर्किंग अलाउंस भी देने वाली है. बैंक का कहना है कि उसने कर्मचारियों की भूमिका को फुल टाइम या आंशिक तौर पर रिमोट वर्किंग करने वाले इंप्लॉइज की कैटेगरी में बांट दिया है. इन्हें उनकी भूमिका के क्लासिफिकेशन के हिसाब से रिमोट वर्किंग अलाउंस दिया जाएगा.

Advertisment

होम लोन लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, EMI चुकाने में मिलेगी बड़ी राहत

1 दिसंबर से दोनों अलाउंस प्रभावी

कोटक महिन्द्रा बैंक का कहना है कि महामारी के कारण कई कर्मचारी, विशेषकर वे जो ब्रांच में काम नहीं कर रहे हैं, वे घर से या तो फुल टाइम या आंशिक तौर पर इस साल मार्च से काम कर रहे हैं. वर्क फ्रॉम होम में वर्क-लाइफ बैलेंस प्रभावित हो रहा है. कर्मचारियों को कनेक्टिविटी इक्विपमेंट पर निर्भर रहते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होता है. इसलिए दोनों तरह के अलाउंस कर्मचारियों की हेल्थ व फिटनेस को नए नॉर्मल में बूस्ट देने के लिए लाए गए हैं और ये 1 दिसंबर से प्रभावी हो गए हैं. बयान में यह भी कहा गया कि बैंक कोविड19 से कर्मचारियों के बचाव के लिए उनकी हेल्थ और वेलनेस को सपोर्ट करने के लिए कई एक्टिविटी आयोजित कर रहा है.

Kotak Mahindra Bank