scorecardresearch

Kotak Mahindra Bank’s MCLR Rate: कोटक महिंद्रा बैंक ने ज्यादातर लोन पर बढ़ाईं ब्याज दरें, सिर्फ 1 साल के कर्ज पर MCLR में मामूली कटौती

कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 साल के लोन पर MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जबकि बाकी सभी लोन पर ब्याज की दरें करीब 10 bps बढ़ा दी गई हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 साल के लोन पर MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जबकि बाकी सभी लोन पर ब्याज की दरें करीब 10 bps बढ़ा दी गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Kotak Mahindra Bank, MCLR Rate, cuts, 20 bps, 1 year, tenure,

कोटक बैंक की ओर से नई एमसीएलआर दरें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. ये दरें आज यानी 16 नवंबर से प्रभावी मानी जाएंगी. (फाइल फोटो)

Kotak Mahindra Bank’s MCLR Rate: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक ने अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.20% की कटौती की है, जिसके बाद एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दर 8.75% से घटकर 8.55% हो गई है. इसके साथ ही बैंक ने अन्य अवधियों के लिए MCLR दरों में इजाफा किया है. 

16 नवंबर से प्रभावी

बैंक ऑटो, आवास और व्यक्तिगत लोन जैसे ज्यादातर ऋणों के लिए एक साल अवधि वाली एमसीएलआर दर का इस्तेमाल करते हैं. कोटक बैंक की ओर से नई एमसीएलआर दरें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. ये दरें आज यानी 16 नवंबर से प्रभावी मानी जाएंगी. बैंक मासिक आधार पर अपनी एमसीएलआर दरों की समीक्षा करते हैं. बैंक ने एक दिन से लेकर तीन साल तक की अन्य अवधि के लोन के लिए नई दरें 7.80 से 9.05% के दायरे में तय की है.

Advertisment

Blue Tick सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को रिलॉन्च करेगा Twitter, 29 नवंबर से 8 डॉलर में फिर बाय कर सकेंगे यूजर

अक्टूबर में किया था MCLR दर में बदलाव

इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने अक्टूबर महीने के बीच में एमसीएलआर दरों में बदलाव किया था. तब बैंक ने एमसीएलआर दरों को 7.70 से 8.95% के दायरे में तय किया था. कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI द्वारा MCLR दरों में 15 बेसिक प्वॉइंट का इजाफा किये जाने के बाद किया है. एसबीआई ने बेंचमार्क एक साल की अवधि के एमसीएलआर दर को 7.95% से बढ़ाकर 8.05% कर दिया था, ये नई दरें 15 नवंबर से लागू हो गई हैं. 

सूरत में AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, केजरीवाल भाजपा पर लगा चुके हैं अपहरण का आरोप

बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा असर

कोई भी बैंक जब अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव करता है तो उसका सीधा असर संबंधित बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने पर संबंधित बैंक का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. कोटक महिंद्रा बैंक ने आज विभिन्न अवधि की एमसीएलआर में वृद्धि की है. जिससे बैंक के लोन महंगे हो गए हैं.

Kotak Mahindra Bank