/financial-express-hindi/media/post_banners/Kv1APD3hzQhbXP8gp6Sb.jpg)
One will also be able to track the status of issued cheques on your app.
Image: Reutersनिजी क्षेत्र के कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपने बचत खाते के लिए 20 अप्रैल 2020 से संशोधित ब्याज दरें लागू की हैं. इसके बाद अब बैंक ग्राहकों को बचत खाते पर 4.5 फीसदी तक की ब्याज दर उपलब्ध होगी. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है.
कोटक महिन्द्रा बैंक के मुताबिक, भारत में रहने वाले नागरिकों को बचत खाते में 1 लाख रुपये से ज्यादा डेली बैलेंस होने पर 4.5 फीसदी और 1 लाख रुपये के अंदर बैलेंस रहने पर 3.75 फीसदी सालाना का ब्याज हासिल होगा. ये ब्याज दरें बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट/स्मॉल अकाउंट पर भी लागू हैं. सीनियर सिटीजन के लिए भी इतना ही फायदा है.
तिमाही आधार पर होता है ब्याज का भुगतान
कोटक महिन्द्रा बैंक में 1 अप्रैल 2016 से बचत खाते पर ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर हो रहा है. इसलिए ब्याज डेली प्रॉडक्ट बेसिस पर कैलकुलेट होता है और हर साल 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ग्राहक को इसका भुगतान किया जाता है.
SBI ATM कार्ड से चाहे जितनी बार निकालिए पैसा, 30 जून तक बैंक नहीं वसूलेगा चार्ज
ये बैंक भी घटा चुके हैं ब्याज दरें
इससे पहले, अप्रैल माह में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), SBI, ICICI बैंक जैसे बड़े बैंक बचत खाते पर ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं. PNB में 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में जमा 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि होने पर सालाना 3.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज है. BoB में 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर सालाना 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा होने पर 3 फीसदी की दर से ब्याज है.
ICICI बैंक बचत खाते में 50 लाख रुपये तक जमा पर अब 3.5 फीसदी के बजाय 3.25 फीसदी ब्याज है. वहीं 50 लाख से अधिक लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज अब 3.75 फीसदी है, जो पहले 4 फीसदी था. SBI बचत खाते में एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर अब 3 फीसदी की जगह 2.75 फीसदी सालाना ब्याज है, जबकि एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर ब्याज 3 फीसदी से 2.75 फीसदी पर ला दिया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us