scorecardresearch

कोटक महिन्द्रा बैंक के बचत खाते पर और कम हुआ फायदा, 0.50% घट गई ब्याज दर

ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों के जमा खातों पर ही लागू होगा.

ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों के जमा खातों पर ही लागू होगा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Kotak Mahindra Bank slashes interest rate by 50 basis points on savings deposits

Kotak Mahindra Bank’s QIP saw marquee investors such as Invesco Oppenhiemer invest to pick up 52 lakh shares.

Kotak Mahindra Bank slashes interest rate by 50 basis points on savings deposits बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था. (Image: Reuters)

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सोमवार को बचत जमा खातों पर ब्याज 0.50 फीसदी और घटा दिया. इससे पहले बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था. बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार से बचत खाते में एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी सालाना था. वहीं इससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी सालाना होगा.

Advertisment

ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों के जमा खातों पर ही लागू होगा. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर कम किए जाने के साथ-साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से ब्याज दर कम हो रही हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) बचत जमा खाते पर 2.75 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा है, जबकि यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने जमा पर निकट भविष्य में ब्याज घटाए जाने के संकेत दिए हैं.

घटे EPF कॉन्ट्रीब्यूशन से EPS पर नहीं होगा असर, EPFO ने दूर की चिंता

ज्यादा ब्याज देने वालों में होती है गिनती

बता दें कि कोटक महिन्द्रा बैंक की गिनती बचत खाते पर ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में होती है. पिछले कई सालों से यह बचत खाते पर 7 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा था. कोटक महिन्द्रा बैंक के अलावा यस बैंक, इंडसइंड बैंक और DBS बैंक भी बचत खाते पर ज्यादा ब्याज की पेशकश करने के लिए जाने जाते हैं.

Kotak Mahindra Bank