/financial-express-hindi/media/post_banners/sOxI7V4T9nCIkYAAuYaU.jpg)
Kotak Mahindra Bank’s QIP saw marquee investors such as Invesco Oppenhiemer invest to pick up 52 lakh shares.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2X7vZ17oyYMrZ5flLtZo.jpg)
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सोमवार को बचत जमा खातों पर ब्याज 0.50 फीसदी और घटा दिया. इससे पहले बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था. बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार से बचत खाते में एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 फीसदी मिलेगा, जो पहले 4.50 फीसदी सालाना था. वहीं इससे कम जमा पर ब्याज 3.50 फीसदी सालाना होगा.
ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों के जमा खातों पर ही लागू होगा. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर कम किए जाने के साथ-साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से ब्याज दर कम हो रही हैं. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI (State Bank of India) बचत जमा खाते पर 2.75 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा है, जबकि यस बैंक समेत अन्य बैंकों ने जमा पर निकट भविष्य में ब्याज घटाए जाने के संकेत दिए हैं.
घटे EPF कॉन्ट्रीब्यूशन से EPS पर नहीं होगा असर, EPFO ने दूर की चिंता
ज्यादा ब्याज देने वालों में होती है गिनती
बता दें कि कोटक महिन्द्रा बैंक की गिनती बचत खाते पर ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों में होती है. पिछले कई सालों से यह बचत खाते पर 7 फीसदी सालाना का ब्याज दे रहा था. कोटक महिन्द्रा बैंक के अलावा यस बैंक, इंडसइंड बैंक और DBS बैंक भी बचत खाते पर ज्यादा ब्याज की पेशकश करने के लिए जाने जाते हैं.