scorecardresearch

एनएफओ : कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड हुआ लॉन्‍च, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं SIP

Kotak Special Opportunities Fund : यह स्कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून, 2024 को खुल रही है और 24 जून, 2024 को बंद हो जाएगा. इस स्कीम में निवेशक कम से कम 100 रुपये और उसके बाद कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं.

Kotak Special Opportunities Fund : यह स्कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून, 2024 को खुल रही है और 24 जून, 2024 को बंद हो जाएगा. इस स्कीम में निवेशक कम से कम 100 रुपये और उसके बाद कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Kotak Mutual Fund New Scheme

Investment Strategy : इस फंड की खासियत है कि निवेशकों को विशेष परिस्थितियों की थीम पर निवेश करने का अवसर मिलेगा. (Pixabay)

Kotak Special Opportunities Fund : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने आज 10 जून 2024 को कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो खास स्थितियों की थीम पर आधारित है. यह स्कीम सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून, 2024 को खुल रही है और 24 जून, 2024 को बंद हो जाएगी. इस फंड की खासियत है कि निवेशकों को विशेष परिस्थितियों की थीम पर निवेश करने का अवसर मिलेगा. किसी भी अर्थव्यवस्था, इंडस्ट्री या कंपनी को समय समय पर कई चुनौतियां आ सकती हैं. ये चुनौतियां अनिश्चितताओं को जन्म देती हैं और साथ ही कई अवसरों को भी जन्म देती हैं. कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड का लक्ष्य इन अवसरों का लाभ उठाना है.  

यह स्कीम पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून, 2024 को खुल रही है और 24 जून, 2024 को बंद हो जाएगा. इस स्कीम में निवेशक कम से कम 100 रुपये और उसके बाद कितनी भी राशि का निवेश (Mutual Fund SIP) कर सकते हैं.

NFO : पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन पर फोकस

Advertisment

कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड के साथ, केएमएएमसी का लक्ष्य अलग अलग विशेष स्थितियों जैसे कंपनी स्पेसिफिक घटनाओं, कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, सरकारी नीति में परिवर्तन, रेगुलेटरी बदलाव, टेक्नोलॉजी के कारण व्यवधान या अस्थायी लेकिन अनूठी चुनौतियों से गुजरने के दौरान फायदा लेने वाली कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश के माध्यम से लंबी अवधि में पूंजी में बढ़ोतरी करना है. फंड मार्केट कैपिटलाइजेशन में ऐसे अवसरों की तलाश करेगा. चूंकि ऐसे अवसर अलग अलग सेक्टर में पैदा हो सकते हैं, इसलिए पोर्टफोलियो में विविधता यानी डाइवर्सिफिकेशन आने की संभावना है.  

हर मार्केट कैप की कंपनी में निवेश

केएमएएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, नीलेश शाह ने कहा कि एक बढ़ते बाजार के रूप में भारत लगातार बदल रहा है और गतिशील है, जिससे कई विशेष अवसर पैदा हो रहे हैं. उदाहरण के लिए, पीएलआई के लॉन्च और चीन+1 की तलाश कर रही दुनिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक अवसर पैदा किया. एक इसी तरह का अवसर उस कंपनी में भी उत्पन्न हो सकता है, जो भविष्य में ग्रोथ की संभावना को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रबंधन में बदलाव देखती है. 

विशेष स्थितियों द्वारा निकले ये अवसर किसी भी आकार की कंपनियों में हो सकते हैं, चाहे वे लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप हों. यह फंड किसी मार्केट कैप या सेक्टर तक सीमित नहीं है. यही फ्लेक्सिबिलिटी अवसर तलाशने और उनमें निवेश करने की अनुमति देता है, चाहे वे कहीं भी हों. इस फंड का मैनेजमेंट देवेंदर सिंघल - फंड मैनेजर द्वारा किया जाएगा, जिनके पास भारतीय इक्विटी बाजार में इंडस्ट्री का 22 साल से अधिक का अनुभव है.  

स्ट्रैटेजिक अलोकेशन

केएमएएमसी के फंड मैनेजर, देवेंद्र सिंघल ने कहा कि किसी कंपनी की जर्नी पॉलिसी में बदलाव, विलय और अधिग्रहण, इंडस्ट्री कंसोलिडेशन, मैनेजमेंट में बदलाव जैसी कई घटनाओं से प्रभावित हो सकता है. उदाहरण के लिए, सीमेंट सेक्टर इंडस्ट्री कंसोलिडेशन या रियल एस्टेट पर रेरा के प्रभाव को महसूस कर रहा है. कोटक स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड ऐसी विशेष स्थितियों की तलाश पर फोकस करता है. विशेष परिस्थितियों में अनिश्चित घटनाओं के प्रभाव का आकलन करने और उनसे लाभ उठाने के लिए प्रोफेशनल एनालिसिस की आवश्यकता होती है. 

केएमएएमसी के हेड प्रोडक्ट्स बिराजा त्रिपाठी ने कहा कि कोटक स्पेशल ऑपर्च्युनिटी फंड ब्रॉड थिमैटिक फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि ये आम तौर पर अलग अलग सेक्टर में डाइवर्सिफाइड होते हैं. सेक्टोरल फंड एक ही सेक्टर में अवसरों पर फोकस करते हैं, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में केवल एक सामरिक आवंटन होने की संभावना होती है. इसलिए सेक्टोरल फंड के विपरीत, ये फंड नेचर में ब्रॉड-बेस्ड होने के चलते स्ट्रैटेजिक अलोकेशन यानी रणनीतिक आवंटन देख सकते हैं.

(Disclaimer : यहां हमने फंड के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है. अगर निवेशकों को इस बारे में संदेह है कि उत्पाद उनके लिए उपयुक्त है या नहीं, तो उन्हें अपने वित्तीय विशेषज्ञों और टैक्स कंसल्टेंट से परामर्श करना चाहिए. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने किसी रिटर्न/भविष्य के रिटर्न की गारंटी के बारे में जानकारी नहीं दी है.)

Kotak Special Opportunities Fund Nfo Mutual Fund SIP