/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/19/ladki-bahin-yojana-maharashtra-mukhyamantri-majhi-ladki-bahin-scheme-2025-09-19-12-32-29.jpg)
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब लाभार्थियों का आधार बेस्ड ई-केवाईसी के माध्यम से बेहद सरल और मोबाइल-फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा. (Image: X/@iAditiTatkare)
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana E KYC Process: महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण योजना के तहत अब लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण ई-केवाईसी के माध्यम से बेहद सरल और मोबाइल-फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा. इससे योजना का लाभ जारी रखने में कोई बाधा नहीं आएगी और महिलाएं अपने आर्थिक अधिकारों का लाभ नियमित रूप से ले सकेंगी.
महिला व बालविकास मंत्री आदिती तटकरे ने बताया कि इस प्रक्रिया के जरिए लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा. मंत्री ने साफ किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी है और इसे कोई भी मोबाइल फोन से आसानी से पूरा कर सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई आर्थिक मांग करता है तो उसके जाल में न फंसे.
इस योजना के तहत पारदर्शिता बढ़ाने और लाभार्थियों को नियमित आर्थिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी सुविधा ladakibahin.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है.
लाभार्थियों को इस प्रक्रिया के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर e-KYC फॉर्म खोलना होगा. फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर OTP के माध्यम से प्रमाणीकरण करना होगा. इसके बाद सिस्टम जांच करेगा कि KYC पहले पूरी हुई है या नहीं. अगर पहले पूरी नहीं हुई है, तो पात्रता सूची में आधार नंबर होने पर अगला चरण शुरू होगा.
इस चरण में लाभार्थियों को अपने पति या पिता का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. OTP के बाद लाभार्थी अपना जाति वर्ग चुनेंगे और कुछ आवश्यक डिक्लेरेशन देंगे. इनमें यह सुनिश्चित करना होगा कि परिवार के सदस्य सरकारी सेवाओं में नियमित कर्मचारी नहीं हैं और केवल एक विवाहित और एक अविवाहित महिला इस योजना का लाभ ले रही हैं.
सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे होने पर स्क्रीन पर संदेश दिखाई देगा: “Success – आपकी e-KYC पडताळणी यशस्वीरित्या पूर्ण हुई है”.
मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और उनकी वित्तीय स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही है. अब महिलाएं आसानी से अपने मोबाइल से ई-केवाईसी पूरी कर योजना का लाभ लगातार प्राप्त कर सकती हैं, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी.