/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/12/ladli-bahna-yojana-29th-installment-2025-10-12-16-46-12.jpg)
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी, आपके खाते पैसे आए या नहीं, ऐसे चेक करें पेमेंट स्टेटस. (Image: X/@webcastofficial24)
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 29th Installment:मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने योजना की 29 किस्त दिवाली से पहले जारी कर दी है. रविवार, 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान योजना की किस्त के रूप में 1,541 करोड़ रुपये की राशि 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की. अक्टूबर 2025 की इस किस्त में हर एक पात्र महिला लाभार्थी के खाते में 1,250 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
राज्य सरकार की यह सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है. 2023 विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई इस योजना ने बीजेपी की सत्ता वापसी में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब तक सरकार ने 29 किस्तों के जरिए लगभग 42,541 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं में वितरित किए हैं।
अगर आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं और यह जानना चाहती हैं कि आपके खाते में 29वीं किस्त (1,250 रुपये) आई या नहीं, तो कुछ आसान स्टेप्स में पेमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है:
- सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं.
- होम पेज नजर आ रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन क्रमांक या समग्र सदस्य संख्या डालें, कैप्चा भरें और “OTP भेजें” पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर तुरंत आपके भुगतान की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
इस तरह लाभार्थी बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए ऑनलाइन ही जान सकती हैं कि उनके खाते में पैसा आया या नहीं।
खास बात यह है कि लाड़ली बहना योजना ने न सिर्फ ग्रामीण और शहरी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दिया है, बल्कि अन्य राज्यों को भी महिला सशक्तिकरण के लिए इस मॉडल को अपनाने की प्रेरणा दी है. अब 29वीं किस्त के साथ, यह योजना एक बार फिर साबित कर रही है कि सरकार का यह प्रयास सिर्फ एक आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि ‘हर बहन के सम्मान और सशक्तिकरण’ का उत्सव है।