scorecardresearch

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्‍त आज, खाते में 1,250 की जगह आएंगे 1,500 रुपये, रक्षा बंधन गिफ्ट अलग से

Ladli Behna Yojana News : मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए आज खास दिन है. राज्‍य के सीएम मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहनों के खातों में 27वीं किस्‍त ट्रांसफर करने जा रहे हैं.

Ladli Behna Yojana News : मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए आज खास दिन है. राज्‍य के सीएम मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहनों के खातों में 27वीं किस्‍त ट्रांसफर करने जा रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ladli Bahana Yojana, MP Govt, Ladli Bahana Yojana 27th Installment Today, CM Mohan Yadav, Ladli Bahana Yojana News, लाड़ली बहना, रक्षाबंधन गिफ्ट

Ladli Bahana : इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किस्त 1250 रुपये के अलावा रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर 250 रुपये अलग से भी दिए जाएंगे. (IX/@CMMadhyaPradesh)

LadliBehna Yojana 27th Installment: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए आज खास दिन है. राज्‍य के सीएम मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहनों के खातों में 27वीं किस्‍त ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किस्त 1250 रुपये के अलावा रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर 250 रुपये अलग से भी दिए जाएंगे. आज महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आएंगे.

साल 2023 से शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार और पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करना है. योजना की पात्र महिलाएं को हर महीने 1250 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2025-26 में जुलाई 2025 तक 6198.88 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. 

Advertisment

भाई दूज से हर महीने मिलेंगे 1,500 रुपये

कुछ दिन पहल सोयाल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वीडियो पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी घोषणा की थी कि इस साल भाई दूज (23 अक्टूबर 2025) से 'लाड़ली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) की मंथली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी. यानी अक्टूबर से बहनों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, जिससे वे अपने जरूरी खर्च खुद पूरे कर सकें.

क्या है लाड़ली बहना योजना?

शुरुआत: जून 2023 में, महिलाओं की आर्थिक मदद और सम्मान बढ़ाने के लिए

लाभार्थी: 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाएं

वर्तमान लाभ: मंथली 1250 रुपये

नई घोषणा: अक्टूबर से मंथली 1500 रुपये सहायता राशि

इस बार: 9 अगस्त को 1250 रुपये और 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन

लाड़ली बहना योजना : कौन है पात्र

लाडली बहना योजना आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के लिए है. इस योजना के तहत 21 से 59 साल की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. शादीशुदा, तलाकशुदा, विधवा या पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं को इसमें शामिल किया गया है

लाड़लीबहनायोजना : कौन नहीं कर सकता आवेदन

जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा है.

परिवार में अगर कोई इनकम टैक्स भरता है.

परिवार का कोई सदस्य केंद्र या राज्य सरकार में नौकरी कर रहा हो.

अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी से रिटायर हुआ हो.

परिवार के किसी सदस्य के नाम पर चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर छोड़कर) हो तो आवेदन नहीं कर सकता.

हेल्पलाइन नंबर

अगर लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आता है, या फिर किसी अन्य तरह की कोई समस्या होती है तो आप लाड़ली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. लाड़ली बहना योजना का हेल्प डेस्क नंबर 0755 2700800 है.

Ladli Behna Yojana