/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/eHduw3Zxg7GXer8eQNY9.jpg)
Best Performing Large Cap Funds: लार्जकैप फंड के जरिए निवेशकों का पैसा ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है. (pixabay)
Best Performing Large Cap Funds: लार्ज कैप म्यूचुअल फंड (Large Cap mutual funds) में स्मॉल कैप और मिड कैप फंड के मुकाबले रिस्क कम होता है. लार्जकैप फंड के जरिए निवेशकों का पैसा ब्लूचिप कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है. माना जाता है कि बड़ा बेस होने के चलते लार्जकैप कंपनियां बाजार के उतार चढ़ाव का मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में बेहतर तरीके से हैंडल कर सकती हैं. इसलिए वोलेटिलिटी के समय भी ब्लूचिप शेयरों में बहुत भारी गिरावट की आशंका कम होती है. हालांकि इनमें भी मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम बना रहता है. लेकिन अन्यू येग्मेंट के मुकाबले कम. ऐसा इसलिए कि लार्जकैप पोर्टफोलियो में बाजार में टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियां मसलन आरआईएल, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल, टाइटन कंपनी.
SIP Investment: क्या 5000 रु एसआईपी से 20 साल में बनेगा 1 करोड़ का फंड, इन 4 स्कीम ने ऐसा कर दिखाया
कम रिस्क लेने वालों के लिए बेहतर विकल्प
मौजूदा दौर की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से वोलेटाइल हैं. वहीं यूएस फेड द्वारा एक और रेट हाइक के संकेत के बाद बाजारर में गिरावट बढ़ी है; दूसरी ओर कनाडा के साथ जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते भारतीय बाजारों से कुछ फंड निकाले जाने की आशंका दिख रही है. ऐसे में बाजार में कुछ और गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं आगे चुनावी सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसमें स्टेट इलेक्शन के साथ आम चुनाव भी होने हैं. ऐसे में पॉलिटिकल अनसर्टेनिटी का फैक्टर भी बाजार पर असर डाल सकता है; इस लिहाज से कम रिस्क लेने वाले निवेशक लार्जकैप फंड के साथ जा सकते हैं.
टैक्स के क्या हैं नियम
अगर आप लार्जकैप फंड में पैसे लगाते हैं तो आपकी 80 फीसदी रकम लार्जकैप स्टॉक्स में लगेगी. वहीं फंड मैनेजर के पास 20 फीसदी मिड-कैप और स्मॉल-कैप में निवेश करने की सुविधा मिलेगी. लार्ज कैप सुरक्षित विकल्प हैं, इनमें मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में रिस्क कम होता है. लार्कैप फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो अपने निवेश को 5 साल या इससे अधिक बनाए रखना चाहते हैं. लार्जकैप फंड में इक्विटी की तरह टैक्स लगता है. इन पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स और डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स लगता है.
5 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट फोकस्ड फंड: 17%
केनरा रेबोको ब्लूचिप इक्विटी फंड 16%
बड़ौदा बीएनपी परिबा लार्जकैप फंड 15.60%
ICICI प्रू भारत 22 FOF 15.52%
निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड 15.34%
10 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर BeES: 15.49%
ICICI प्रू S&P BSE सेंसेक्स ETF: 13.90%
निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी 50 BeES: 13.90%
क्वांटम निफ्टी 50 ETF: 13.86%
कोटक S&P BSE सेंसेक्स ETF: 13.75%
15 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर BeES: 14.30%
ICICI प्रू S&P BSE सेंसेक्स ETF: 12.21%
निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी 50 BeES: 12%
कोटक S&P BSE सेंसेक्स ETF: 12%
क्वांटम निफ्टी 50 ETF: 12%
(source: value research)
(नोट : यह कंटेंट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि कोई फंड भविष्य में अपने पिछले प्रदर्शन को बनाए रखेगा. कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें.)