/financial-express-hindi/media/post_banners/uxLqmrnwUTJotqVwMErM.jpg)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप ने जहां भी पैसे निवेश किए हुए हैं कितने दिनों में वह दोगुना रिटर्न देगा तो इसके लिए निवेश का एक फार्मूला होता है जिसे हम नियम 72 कहते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BENHO3skMroBwtg0I5t9.jpg)
निवेश को लेकर हम कई सारी बातें जानते हैं जैसे कि कब इन्वेस्ट करें, कहां इन्वेस्ट करें, किन कारकों को देखकर निवेश करना चाहिए. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप ने जहां भी पैसे निवेश किए हुए हैं कितने दिनों में वह दोगुना रिटर्न देगा तो इसके लिए निवेश का एक फार्मूला होता है जिसे हम नियम 72 कहते हैं. आइये जानते हैं क्या है नियम 72 और यह कैसे काम करता है?
क्या है नियम 72
नियम 72 बताता है कि यदि आप जानना चाहते हैं कि एक तय ब्याज पर आपका पैसा कब दोगुना हो जाएगा तो आपको 72 से अपने रिटर्न (ब्याज) का भाग देना होगा. जो भी प्राप्त संख्या होगी वो एकदम सटीक होगी और इतने ही सालों में आपका पैसा दोगुना हो सकेगा.
उदाहरण के लिए, यदि आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर पर 10,000 रुपए निवेश किए हैं तो 72/8=9 साल लग में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. यानि 9 साल में आपके पैसे 1o,000 से बढ़कर 20,000 रुपये से अधिक हो जाएंगे. एक और उदाहरण देखिए, यदि आपको 24 फीसदी का ब्याज दर मिल गया तो 72/24 = 3 साल में आपका पैसा हो दोगुना हो जाएगा.
नियम 114
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कितने दिनों में तीन गुना हो जाएगा तो आप नियम 114 की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, यदि आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 1000 रुपए निवेश किए हैं तो 114/8=14.25 साल में आपके पैसे तीन गुना हो जाएंगे.
नियम 144
नियम 144 यह बताता है कि आपका पैसा कितने समय में चार गुना हो जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि आपने 12 फीसदी के सालाना ब्याज दर से 10,000 रुपये निवेश किए हैं तो यह 12 सालों में आपको चार गुना वापसी देगा.
आपको बता दें नियम 72, 114 और 144 करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. परिणाम में मामूली अंतर आ सकता है.