scorecardresearch

LIC एजेंट और कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा एलान, समान दर से मिलेगी फैमिली पेंशन, चेक करें पूरा डिटेल

LIC एजेंट और कर्मियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन मिलेगी. सरकार द्वारा सोमवार को मंजूर किए गए कल्याणकारी उपायों से 14 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट और कर्मियों का लाभ मिलेगा.

LIC एजेंट और कर्मियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन मिलेगी. सरकार द्वारा सोमवार को मंजूर किए गए कल्याणकारी उपायों से 14 लाख से अधिक एलआईसी एजेंट और कर्मियों का लाभ मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
LIC Agents And employee benefited

LIC: वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंटों और कर्मचारियों के लाभ के लिए कल्याणकारी उपायों की एक श्रृंखला को मंजूरी दे दी है.

LIC Agents and Employees: एलआईसी के एजेंट्स और कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने सोमवार को एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी है. सरकार ने एजेंट और कर्मियों को समान दर से फैमिली पेंशन देने की कवायद की है. वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि फैमिली के कल्याण के लिए एलआईसी कर्मचारियों को 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन मिलेगी. इसी दर से एलआईसी एजेंट्स को भी अब फैमिली पेंशन मिलेगी.

सरकार द्वारा मंजूर किए गए कल्याणकारी उपायों में ग्रेच्युटी लिमिट में वृद्धि, रिनुअल कमीशन के लिए एलिजिबिलिटी और टर्म इश्योरेंस कवर भी शामिल हैं. वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंटों और कर्मचारियों के लाभ के लिए कल्याणकारी उपायों की एक श्रृंखला को मंजूरी दे दी है. ये कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम, 2017 में संशोधन, ग्रेच्युटी सीमा में वृद्धि और परिवार पेंशन की एक समान दर में संशोधनों से संबंधित हैं.

Advertisment

Also Read: Special Parliament Session: पुराने संसद भवन में पीएम मोदी का आखिरी भाषण, पंडित नेहरू को किया याद, ये हैं 5 बड़ी बातें

LIC एजेंंट, कर्मियों के लिए ये है कल्याणकारी उपाय

सरकार ने बढ़ाई ग्रेच्युटी लिमिट

सरकार ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. इससे एलआईसी एजेंटों की कामकाज स्थिति और लाभ में पर्याप्त सुधार आएगा.

LIC एजेंट रिनुअल कमीशन के लिए हो सकेंगे योग्य

सरकार द्वारा मंजूर किए गए कल्याणकारी उपायों में रिनुअल कमीशन के लिए एलिजिबिलिटी भी शामिल है. इस कवायद का मकसद पुन: नियुक्त यानी रिअप्वाइंटेड एजेंटों (reappointed agents) को रिनुअल कमीशन के लिए पात्र होने में सक्षम बनाना है, जिससे उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता प्रदान की जा सकेगी. फिलहाल एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत किए गए किसी भी बिजनेस पर रिनुअल कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं.

1,5 लाख तक हुआ टर्म इंश्योरेंस कवर

एजेंटों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर को 3,000-10,000 रुपये की मौजूदा लिमिट से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया गया है. टर्म इंश्योरेंस में यह वृद्धि मृतक एजेंटों के परिवारों के लिए काफी लाभदायक होगी, जिससे उन्हें अधिक कल्याणकारी लाभ प्राप्त होगा.

LIC एजेंट को भी मिलेगी समान दर फैमिली पेंशन

एलआईसी कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन मिलेगी. एलआईसी एजेंटों के संबंध में मंत्रालय ने परिवार के कल्याण के लिए समान दर पर फैमिली पेंशन को भी मंजूरी दी है.

14 लाख से अधिक LIC एजेंटस् और कर्मियों को मिलेगा फायदा

बयान में कहा गया कि 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो एलआईसी के विकास तथा भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. साल 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था.

Lic