/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ZFw59ssHtMNzqOd20qeF.jpg)
LIC की निवेश स्कीम की बात करें तो इनमें से कई निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बन गए हैं. (reuters)देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी है. कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल में 10 गुना से 17 गुना तक दौलत बढ़ा दी है.
LIC Mutual Fund Best Scheme: बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का शेयर लिस्ट होने के बाद से ही दबाव में रहा है. इस साल का सबसे चर्चित आईपीओ होने के बाद भी निवेशकों ने इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया. आईपीओ प्राइस 949 रुपये की तुलना में अभी यह 29 फीसदी कमजोर होकर 675 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसमें पैसे लगाने वालों को करीब 1.70 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है. लेकिन LIC की अन्य स्कीम की ओर देखें तो इनमें से कई निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बन गए हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी है. कंपनी के कई फंड ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल में 10 गुना से 17 गुना तक दौलत बढ़ा दी है. इनमें 15.5 फीसदी CAGR रिटर्न मिला है. हमने यहां रिटर्न चार्ट के आधार पर ऐसी कुछ स्कीम के बारे में जानकारी दी है.
LIC MF Large Cap Fund
20 साल का रिटर्न: 15.5% CAGR
LIC MF Large Cap Fund ने 20 साल में करीब 16 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 17.60 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 90 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 3.29 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 21.30 लाख बना दिया.
इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1,000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 613 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.73 फीसदी.
LIC MF Tax Plan
20 साल का रिटर्न: 14% CAGR
LIC MF Tax Plan ने 20 साल में करीब 14 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 13.50 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 85 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 3.62 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 22.22 लाख बना दिया.
इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 371 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.57 फीसदी.
LIC MF Flexi Cap Fund
20 साल का रिटर्न: 13% CAGR
LIC MF Flexi Cap Fund ने 20 साल में करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 11 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 69 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 2.66 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 19 लाख बना दिया.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 369 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.65 फीसदी.
LIC MF Equity Hybrid Fund
20 साल का रिटर्न: 11% CAGR
LIC MF Equity Hybrid Fund ने 20 साल में करीब 11 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. यहां इस दौरान 1 लाख का निवेश 8 लाख रुपये हो गया. वहीं इसमें जिन्होंने हर महीने 5000 रुपये की SIP की, उनका पैसा बढ़कर 63 लाख रुपये हो गया. 10 साल की बात करें तो इस स्कीम ने 1 लाख को 2.44 लाख बना दिया. जबकि 5000 रुपये मंथली SIP को 18 लाख बना दिया.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 1000 रुपये की SIP हो सकती है. इस फंड का कुल एसेट्स 30 जून 2022 तक 406 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.61 फीसदी.
(source: value research)