scorecardresearch

LIC HFL का खास ऑफर: होम लोन की 6 EMI होंगी फ्री, पजेशन मिलने तक नहीं देना होगा प्रिंसिपल अमाउंट

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) घर खरीदारों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) घर खरीदारों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

author-image
FE Online
New Update
LIC HFL का खास ऑफर: होम लोन की 6 EMI होंगी फ्री, पजेशन मिलने तक नहीं देना होगा प्रिंसिपल अमाउंट

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) घर खरीदारों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

LIC HFL brings offer on home loan 6 EMI waiver and payment on staying in flat LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) घर खरीदारों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

LIC HFL 2020:  घर खरीदारों के लिए LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) 2020 होम लोन ऑफर लाई है. इस ऑफर के तहत निर्माणाधीन घरों के लिए आप उस समय ही प्रिंसिपल राशि का भुगतान करेंगे जब आपको घर की पजेशन मिलती है. यानी आप जब घर में रहेंगे, तभी आप भुगतान करेंगे. इसके अलावा ऑफर में रेडी टू मूव घर के लिए 6 EMI की माफी मिलेगी. होम लोन पर ब्याज दर 8.10 फीसदी है.

Advertisment

29 फरवरी तक मिलेगा ऑफर

ऑफर की अवधि 15 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलेगी. ऑफर का फायदा 15 मार्च से मिलना शुरू होगा. ऑफर में न्यूनतम लोन 20 लाख रुपये का है. इसके अलावा अधिकतम लोन 2 करोड़ रुपये का लिया जा सकता है. इससे ज्यादा की राशि के लोन के लिए आपको एक अलग लोन लेना पड़ेगा. 1 करोड़ रुपये तक के लोन पर लोन की राशि का 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस होगी, जो अधिकतम 10,000 रुपये ( जीएसटी के साथ) हो सकती है. जबकि 1 करोड़ से 5 करोड़ की राशि पर 0.25 फीसदी प्रोसेसिंग फीस, अधिकतम 25,000 रुपये हो सकती है. लोन की अवधि अधिकतम 30 साल तक हो सकती है.

HDFC Bank Alert! इस समय बंद रहेगी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और कई दूसरी सुविधाएं; पहले निपटा लें काम

ऑफर की डिटेल

LIC HFL के ऑफर में निर्माणाधीन घरों के लिए पजेशन मिलने तक प्रिंसिपल राशि का भुगतान नहीं करना होगा. LIC HFL की वेबसाइट के मुताबिक, यह लोन निर्माणाधीन स्थिति में मौजूद घर या फ्लैट के लिए है. दूसरा ऑफर 6 ईएमआई की माफी का है. यह तैयार, बने हुए घर को खरीदने पर मिलेगा जिसमें OC प्राप्त कर लिया गया है. इस ऑफर में 2 ईएमआई की माफी 5वें साल के आखिर में मिलेगी.

इसकी तरह दो की 10वें साल और बाकी बचे दो ईएमआई की माफी लोन अवधि के 15वें साल में मिलेगी. इसके लिए कर्जधारक के पास डिफॉल्ट फ्री ट्रैक रिकॉर्ड होना जरूरी है.

Lic Home Loan