/financial-express-hindi/media/post_banners/dmAOV9Yv0V2gfMDvS4VD.webp)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी लेंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है.
LIC Housing Fin, Bajaj Housing Fin Hike Lending Rates: होम लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने अपनी लेंडिंग रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इस बढ़ोतरी के चलते अब ग्राहकों के होम लोन की EMI बढ़ जाएगी. कुछ दिनों पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया था, जिसका असर अब दिखने लगा है. बता दें कि RBI ने मई से लेकर अब तक रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Home Loan पर 3.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का उठा सकते हैं फायदा, एक्सपर्ट्स से जानिए इसका तरीका
रेट हाइक के बाद अब क्या है लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी लेंडिंग रेट में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की. इसके चलते, सैलरीड और प्रोफेशनल आवेदकों के लिए हाउसिंग फाइनेंस की दर अब 7.70 फीसदी से शुरू होंगी. हालांकि, लेटेस्ट हाइक के बावजूद, कंपनी ने अपने ज्यादातर पियर्स की तुलना में कम दर पर लोन उपलब्ध कराने का दावा किया है. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद होम लोन पर नई ब्याज दरें अब 8 फीसदी से शुरू होंगी, जो पहले 7.50 फीसदी थी.
2022 Maruti Alto K10 Vs S-Presso: किस कार को खरीदना है फायदे का सौदा? कीमत से फीचर्स तक की तुलना
मई के बाद 1.40% बढ़ चुका है रेपो रेट
RBI ने अगस्त की शुरुआत में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया, जिससे यह 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है. इसके पहले जून में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा हुआ था. इस तरह मई से लेकर अब तक रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
(इनपुट-पीटीआई)