scorecardresearch

LIC IPO: पॉलिसी होल्डर हैं तो जल्द निपटाएं PAN Card से जुड़ा ये काम, डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर

LIC के पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को IPO के तहत शेयर खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट कितना होगा, यह इश्यू प्राइस की जानकारी देने के साथ ही साफ किया जाएगा.

LIC के पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को IPO के तहत शेयर खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट कितना होगा, यह इश्यू प्राइस की जानकारी देने के साथ ही साफ किया जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
LIC IPO: पॉलिसी होल्डर हैं तो जल्द निपटाएं PAN Card से जुड़ा ये काम, डिस्काउंट पर मिलेगा शेयर

LIC पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए IPO में अलग से शेयर रिजर्व रखे गए हैं. (reuters)

LIC IPO Policy Holders: बीमा कंपनी LIC अबतक देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आ रही है. इसके लिए बीमा कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन ​कर दिया है. SEBI के पास जमा कराए गए DRHP में यह साफ है कि पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों के लिए IPO में अलग से शेयर रिजर्व रखे गए हैं. LIC के पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को इस IPO के तहत शेयर खरीदने पर डिस्काउंट मिलेगा. फिलहाल यह डिस्काउंट कितना होगा, यह इश्यू प्राइस की जानकारी देने के साथ ही साफ किया जाएगा. लेकिन यह फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनका पैन कार्ड (PAN) पॉलिसी से 28 फरवरी तक अपडेट होगा.

10% हिस्सा पॉलिसी खरीदने वालों को

SEBI में जमा दस्तावेज के अनुसार इस इश्यू का अधिकतम 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व होगा. यह किसी भी कंडीशन में 10 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता है. अगर आपकी LIC की पॉलिसी लैप्स हो चुकी है तो आप रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटे में बोली लगा सकते हैं. इश्यू साइज का 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं LIC के कर्मचारियों के लिए 5 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को डिस्काउंट पर शेयर दिए जाएंगे. LIC का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी जो 31.6 करोड़ शेयर के बराबर है, कम करेगी.

कैसे कर सकते हैं PAN अपडेट

Advertisment

इसके लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा. उसके बाद वहां Online PAN Registration के ऑप्शन पर जाएं. जिसके बाद उसी पेज पर Proceed बटन पर टैप करें. अपना ईमेल पता, PAN, मोबाइल नंबर और LIC पॉलिसी नंबर दर्ज करें. बॉक्स में Captcha कोड डालें. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP के लिए रिक्वेस्ट करें. OTP की डिटेल डालें और सबमिट करें. रजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट सक्सेस होने के बाद आपकसे मैसेज मिल जाएगा.

https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जाकर पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और PAN की डिटेल्स भरें. जिसके बाद कैप्चा दर्ज करें. फिर सबमिट करें. इससे आपको PAN अपडेट होने का पता चल जाएगा.

Shareholder Ipo Stock Market Life Insurance Lic