/financial-express-hindi/media/post_banners/ydnBX0gbSBcwl68au2fL.jpg)
One year or LIC IPO: एलआईसी के शेयर अभी भी लिस्टिंग प्राइज से 34 फीसदी और आईपीओ के ऊपरी बैंड से 40 फीसदी नीचे हैं.
LIC IPO one year: साल 2022 के सबसे बड़े इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में से एक एलआईसी (LIC) का आईपीओ था. 21,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाला यह आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू था. मार्केट में इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यह इश्यू साइज से तीन गुना ज्यादा ओवर-सब्सक्राइब्ड हुआ था. बहुचर्चित आईपीओ से इन्वेस्टर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे मन-मुताबिक नहीं आए हैं.
लिस्टिंग प्राइज से 34% नीचे शेयर
एलआईसी स्टॉक 17 मई, 2022 को 8 फीसदी छूट के साथ 865 रुपये पर लिस्ट हुआ, तब से लेकर अब एक साल बीत चुका है, लेकिन एलआईसी के शेयर अभी भी लिस्टिंग प्राइज से 34 फीसदी और आईपीओ के ऊपरी बैंड से 40 फीसदी नीचे हैं.
स्टॉक पर अभी बना हुआ है दबाव
स्टॉक पर दबाव अभी भी बना हुआ है क्योंकि इस फरवरी के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यक्तियों को न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में ट्रान्सफर करने के लिए एक इंसेंटिव प्रदान किया, जो इंश्योरेंस पॉलिसीज में इन्वेस्ट पर टैक्स छूट के पक्ष में नहीं है. यह प्रस्ताव बीमा क्षेत्र के लिए एक बड़े झटके के रूप में सामने आया है और इसने निवेशकों को इसकी विकास के संभावनाओं पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर किया है, जिससे वे अलग-थलग हो गए हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि लॉन्ग टर्म के नजरिए से एलआईसी एक अच्छा निवेश विकल्प बना हुआ है.
स्टॉक कॉल: क्या आपको एलआईसी के शेयर खरीदने, बेचने या होल्ड करने चाहिए?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरांग शाह ने कहा, "आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दौरान हमारे पास खरीदारी की सिफारिश थी. उसके बाद, हमारे पास लॉन्ग टर्म के लिए शेयर को खरीदने की एक स्टैंडअलोन सिफारिश है. बाजार में अभी भी अवसर मौजूद हैं. यह न केवल एलआईसी के लिए बल्कि एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और एसबीआई लाइफ जैसी अन्य संबंधित संस्थाओं के लिए भी मान्य है." उन्होंने कहा, "लॉन्ग टर्म को देखते हुए, यह एक अच्छा निवेश बना हुआ है."
Q3FY23 रिजल्ट में LIC का कैसा रहा प्रदर्शन?
Q3FY23 में, LIC ने वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 40 गुना से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 211 करोड़ रुपये थी. उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत में अपने Q4 परिणामों की रिपोर्ट करेगी. एलआईसी स्टॉक कल यानी मंगलवार को लगभग 20 फीसदी गिरा, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इसी अवधि में 0.67 फीसदी बढ़ा.