scorecardresearch

LIC की लैप्स पॉलिसी सस्ते में दोबारा कराएं चालू, स्पेशल कैंपेन में है मौका

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी (Lapsed) पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर दे रही है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी (Lapsed) पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर दे रही है.

author-image
FE Online
New Update
LIC की लैप्स पॉलिसी सस्ते में दोबारा कराएं चालू, स्पेशल कैंपेन में है मौका

Prime Minister Narendra Modi’s government is keen to go ahead with the initial public offering -- potentially India’s biggest -- to help plug a widening budget gap.

LIC launched special revival campaign for lapsed policies, opportunity to revive lapsed LIC policy with concession in late fees कंपनी ने यह भी कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क यानी लेट फीस में छूट मिलेगी. Image: PTI

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों को बंद हो चुकी (Lapsed) पॉलिसी को दोबारा सस्ते में शुरू करने का अवसर दे रही है. बीमा कंपनी ने लैप्स हो चुकी पॉलिसीज के लिए एक ​विशेष रिवाइवल अभियान शुरू किया है. यह कैंपेन 10 अगस्त से 9 अक्टूबर 2020 तक चलेगा. इसके तहत पॉलिसीधारक LIC की बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसी को फिर से शुरू करा सकेंगे. LIC ने एक बयान में कहा कि कहा गया है कि यह कैंपेन उन पॉलिसीधारकों को फायदा देने के लिए लॉन्च किया गया है, जो न टाली जा सकने वाली परिस्थितियों के कारण अपनी पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर सके और और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई.

Advertisment

LIC के विशेष रिवाइवल अभियान के तहत कुछ खास योजनाओं की पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए प्रीमियम में चूक की तारीख पांच साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. यानी पॉलिसी लैप्स हुए 5 साल से अधिक वक्त नहीं हुआ हो. कंपनी ने यह भी कहा कि रिवाइवल के लिए पॉलिसीधारकों को विलंब शुल्क यानी लेट फीस में छूट मिलेगी, जो कि इस प्रकार होगी-

LIC launched special revival campaign for lapsed policies, opportunity to revive lapsed LIC policy with concession in late fees

Life Insurance: इन 6 वजहों से डेथ पर नहीं मिलेगा टर्म प्लान का क्लेम, पॉलिसी लेने से पहले कर लें पड़ताल

हाई रिस्क प्लान्स के मामले में छूट लागू नहीं

बयान में यह भी कहा गया कि टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं मिलेगी. ऐसी पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा.

Lic