/financial-express-hindi/media/post_banners/sy4TuKaTa6jp8KP8OubF.jpg)
एलआईसी बीमा ज्योति के तहत बीमाधारकों को हर साल गारंटीड वृद्धि मिलेगी. (File Photo)
LIC Bima Jyoti: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीमा ज्योति (Bima Jyoti) के नाम से एक नई पॉलिसी पेश की है. इस पॉलिसी के तहत बीमाधारकों को हर साल गारंटीड वृद्धि मिलेगी. एलआईसी ने इसे 'आपके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी गारंटीड' टैगलाइन के साथ पेश किया है. यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग्स प्लान है. ऐसे समय में जब निवेश पर ब्याज दरें कम हो रही हैं. एलआईसी द्वारा रिस्क कवर के साथ बीमा ज्योति पर हर साल गारंटीड बढ़ोतरी बेहतरीन आकर्षण है.
इस पॉलिसी को ऑफलाइन एलआईसी एजेंट या ऑनलाइन एलआईसी की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. बेसिक सम इश्योर्ड एक लाख रुपये है यानी न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ले सकते हैं. पॉलिसी की अधिकतम सम एश्योर्ड नहीं तय की गई है.
LIC Bima Jyoti की खास बातें
- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पॉलिसी खरीद सकते हैं.
- पॉलिसीधारक की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष.
- सम एश्योर्ड- न्यूनतम 1 लाख रुपये. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं तय की गई है.
- पॉलिसी अवधि- 15 वर्ष से 20 वर्ष.
- प्रीमियम भुगतान अवधि- पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम यानी कि अगर 20 वर्ष की पॉलिसी अवधि है तो 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
- सालाना गारंटीड रिटर्न- हर साल 50 रुपये प्रति हजार का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. यह मेच्योरिटी/मृत्यु तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में चालू पॉलिसी में जोड़ा जाएगा.
- प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है. मासिक प्रीमियम का भुगतान सिर्फ NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयिरिंग हाउस) के जरिए या सैलरी डिडक्शन के जरिए किया जा सकता है.
- लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें-आईपीओ मार्केट से करना चाहते हैं कमाई, निवेश के लिए कैसे चुनें बेस्ट इश्यू
SMS से पॉलिसी के बारे में पा सकते हैं अधिक जानकारी
एलआईसी की बीमा ज्योति सालाना गारंटीड वृद्धि वाली पॉलिसी है. इस पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. ऑफलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने पर एजेंट इसे अच्छे से समझा सकता है लेकिन ऑनलाइन खरीदते समय इसकी जानकारी होना आवश्यक है. ऐसे में एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर देख सकते हैं या कॉल सेंटर सर्विस (022) 6827 6827 पर कॉल कर जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा जानकारी के लिए 56767474 पर शहर का नाम एसएमएस कर सकते हैं.