scorecardresearch

LIC MF: एलआईसी ने शुरू की नई मल्‍टीकैप स्‍कीम, कैसा है इस सेग्‍मेंट का रिटर्न, ये हैं रिटर्न चार्ट पर टॉप फंड

LIC MF Multi Cap Fund: मल्‍टीकैप वह सेग्‍मेंट है, जहां निवेशकों का पैसा सभी तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में लगाया जाता है.

LIC MF Multi Cap Fund: मल्‍टीकैप वह सेग्‍मेंट है, जहां निवेशकों का पैसा सभी तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में लगाया जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
LIC MF: एलआईसी ने शुरू की नई मल्‍टीकैप स्‍कीम, कैसा है इस सेग्‍मेंट का रिटर्न, ये हैं रिटर्न चार्ट पर टॉप फंड

LIC Mutual Fund ने मल्‍टीकैप सेग्‍मेंट में एक नई स्‍कीम 6 अक्‍टूबर को लॉन्‍च की है.

LIC MF Multi Cap Fund: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के म्‍यूचुअल फंड आर्म एलआईसी म्‍यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने आज यानी 6 अक्‍टूबर को नई स्‍कीम लॉन्‍च की है. मल्‍टीकैप सेग्‍मेंट में लॉन्‍च हुई इस स्‍कीम का नाम LIC MF Multi Cap Fund है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) निवेश के लिए 6 अक्‍टूबर 2022 से 20 अक्‍टूबर 2022 तक खुला रहेगा. बता दें कि मल्‍टीकैप वह सेग्‍मेंट है, जहां निवेशकों का पैसा सभी तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयर यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मालकैप में लगाया जाता है. मल्‍टीकैप में डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है.

5000 रु निवेश से कमा सकते हैं रिटर्न

इस फंड में कम से कम 5000 रुपये निवेश जरूरी है, जिसके बाद 1 रु के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश कर सकते हैं. वहीं एडिशनल एप्लिकेश अमाउंट 500 रुपये है, जिसके बाद 1 रु के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. इसमें रेगुलर और डायरेक्‍ट दोनों प्‍लान हैं. एंट्री लोड कुछ भी नहीं है. जबकि एक्जिट लोड 12 फीसदी है. इसका बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है और कोई लॉक इन पीरियड नहीं है.

Advertisment

Stocks in News: HDFC Bank, Atul Auto, Tata Steel, HCL Tech जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

मल्‍टीकैप फंड सेग्‍मेंट का रिटर्न

इक्विटी मल्‍टीकैप म्‍यूचुअल फंड सेग्‍मेंट की बात करें तो लंबी अवधि में रिटर्न बेहतर रहा है. इस सेग्‍मेंट ने ओवरआल 3 साल में औसतन 22% रिटर्न दिया है. 5 साल में सेग्‍मेंट का औसत रिटर्न 14% और 10 साल में औसत रिटर्न 16% है.

टॉप रिटर्न वाली स्‍कीम

Quant Active Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 36%, 22%, 20%

Invesco India Multicap Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 20%, 11%, 17%

Sundaram Multi Cap Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 20%, 11%, 16%

ICICI Prudential Multicap Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 18%, 12%, 15%

Nippon India Multi Cap Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 22%, 14%, 14.5%

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund
3, 5 और 10 साल में रिटर्न: 21.5%, 12%, 13%

Large Cap Funds Small Cap Stocks Mid Cap Indices Lic Mutual Fund