scorecardresearch

LIC MF NFO : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड, इक्विटी, डेट और गोल्‍ड के साथ मजबूत पोर्टफोलियो

LIC Mutual Fund : एलआईसी म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर, एलआईसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 24 जनवरी को खुल रहा है और इसमें 7 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

LIC Mutual Fund : एलआईसी म्यूचुअल फंड ने अपना न्‍यू फंड ऑफर, एलआईसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 24 जनवरी को खुल रहा है और इसमें 7 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC MF Multi Asset Allocation Fund, एलआईसी म्यूचुअल फंड, LIC Mutual Fund, न्‍यू फंड ऑफर, NFO, एलआईसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

New Fund Offer : इस योजना का निवेश उद्देश्य डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश कर लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है. (Pixabay)

LIC MF Multi Asset Allocation Fund : एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने अपना न्‍यू फंड ऑफर (NFO), एलआईसी मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्‍च किया है. यह एनएफओ पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 24 जनवरी को खुल रहा है और इसमें 7 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह एक‍ ओपेन एंडेड इक्विटी स्‍कीम है, जिसके लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI (65), NIFTY Composite Debt Index (25), Domestic Price of Gold (10) हैं. इन एनएफओ में कम से कम 5000 रुपये क साथ निवेश किया जा सकता है.

NFO की डिटेल

फंड हाउस : एलआईसी म्यूचुअल फंड
इश्यू ओपेन डेट : 24 जनवरी, 2025
इश्यू क्लोजिंग डेट : 7 फरवरी, 2025
कैटेगरी : हाइब्रिड मल्टी एसेट एलोकेशन 
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने के अंदर भुनाने पर 1%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (65), NIFTY Composite Debt Index (25), Domestic Price of Gold (10)
फंड मैनेजर : निखिल रुंगटा, प्रतीक हरीश श्रॉफ 

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 

Advertisment

इस योजना का निवेश उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों, डेट और मनी मार्केट विकल्पों और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की यूनिट में डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश कर लंबी अवधि में हाई रिटर्न हासिल करना है. इस योजना के तहत इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में 65-80%, डेट और मनी मार्केट व गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स में 10-25%, सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में 0-10% और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनविट) द्वारा जारी यूनिट्स में 0-10% निवेश आबंटित किया जाएगा.

क्या है फंड की खासियत

मल्टी एसेट एलोकेशन फ़ंड (MAAF) एक हाइब्रिड म्यूचुअल फंड होता है. इसमें इक्विटी, डेट, गोल्ड, रियल एस्टेट जैसे कई एसेट क्लास में निवेश किया जाता है. इन फंड में निवेश करने से निवेशकों को डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मिलता है और रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. इनमें निवेश करने से रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बेहतर होता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान इनका आकर्षण बढ़ जाता है. पिछले कुछ सालों में इनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस मल्टी एसेट एलोकेशन फंड को 65% निफ्टी 500 TRI + 25% निफ्टी कंपोजिट डेट इंडेक्स + 10% घरेलू सोने की कीमत के आधार पर बेंचमार्क किया जाएगा.

किसे करना चाहिए निवेश 

जो निवेशक बाजार की अस्थिरता के दौरान स्टेबल रिटर्न देने वाले इनवेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं, वे मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में पैसे लगाने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि स्टेबल रिटर्न देने की क्षमता के बावजूद अधिकांश मल्टी एसेट फंड्स का रिस्क लेवल ‘हाई’ या ‘वेरी हाई’ है. इसका मतलब ये है कि इनमें निवेश के साथ रिस्क जुड़ा हुआ है. इसलिए कोई भी फैसला अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही लें. 

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ स्कीम की जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. इंडेक्स या किसी म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला सेबी के मान्यताप्राप्त निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Multi Asset Allocation Fund New Fund Offer Nfo LIC Mutual Fund