scorecardresearch

LIC MF की नई स्‍कीम लॉन्‍च, 5000 रु से शुरू कर सकते हैं निवेश, किसे लगाना चाहिए पैसा

New Fund Offer: एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने एक न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) ‘एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ’ के लॉन्च की घोषणा की है.

New Fund Offer: एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने एक न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) ‘एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ’ के लॉन्च की घोषणा की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
DA Hike, Dearness Allowance news, central government employees salary hike, DA increase 2025, DA news today, DA hike cabinet approval, 7th pay commission last revision, 8th pay commission update, महंगाई भत्ता बढ़ोतरी, डीए हाइक 2025

LIC Mutual Fund: एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना होगा.

LIC MF Nifty Midcap 100 ETF: एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (LIC Mutual Fund) ने एक न्यू फंड ऑफर (NFO) ‘एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ’ के लॉन्च की घोषणा की है. यह एनएफओ 8 फरवरी, 2024 को खुल गया है और यह 12 फरवरी, 2024 को बंद होगा. यह स्कीम लगातार बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर 19 फरवरी, 2024 को खुलेगी. एलआईसी म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर (इक्विटी) सुमित भटनागर इस स्कीम के फंड मैनेजर होंगे. यह स्कीम निफ्टी मिडकैप 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को रेप्लिकेट या ट्रैक करेगी. 

मिनिमम  5000 रुपये निवेश जरूरी

इस एनएफओ यानी एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ में कम से कम 5000 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद एक रुपये के मल्‍टीपल में कितना भी निवेश किया जा सकता है. पूरे आंकड़ों के आधार पर यूनिट्स आवंटित किए जाएंगे और अगर यह न्यूनतम राशि से कम बैठता है तो बाकी रकम वापस कर दी जाएगी. इस स्कीम में निवेश का उद्देश्य निफ्टी मिडकैप 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स में शामिल सिक्‍योरिटीज के कुल रिटर्न के आसपास का रिटर्न उपलब्ध कराना है. हालांकि, यह ट्रैकिंग से जुड़े एरर के अधीन है. ध्‍यान रहे कि इस स्कीम के तहत ऐसी कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है कि इसका लक्ष्य हासिल हो जाएगा. 

Advertisment

सही समय पर लॉन्‍च हुई स्‍कीम

इस नए फंड के लॉन्च के मौके पर एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रवि कुमार झा ने कहा कि एलआईसी म्यूचुअल फंड एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ से संबंधित संभावनाओं को लेकर काफी आशान्वित है. मौजूदा मैक्रो कंडीशंस को देखते हुए हमारा मानना है कि हम बिल्कुल सही समय पर यह फंड लॉन्च कर रहे हैं. 

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आने वाले सालों में ग्रोथ की रफ्तार मजबूत बने रहने का अनुमान है. इसके साथ-ही-साथ जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर केंद्र के पॉजिटिव अप्रोच र बाजार से कम कर्ज उठाने की योजना का फाइनेंशियल मार्केट पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम निवेशकों को एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ के न्यू फंड ऑफर को सब्सक्राइब करने के लिए आमंत्रित करते हैं. 

किसके लिए बेहतर विकल्‍प

एलआईसी एमएफ निफ्टी मिडकैप 100 ईटीएफ उन निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्‍प है, जो लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. इसलिए कम से कम 5 साल निवेश का लक्ष्‍य रखने वाले निवेशकों को इस स्‍कीम में पैसा लगाना चाहिए. ध्‍यान रहे कि एनएफओ के समय की यह प्रोडक्ट लेबलिंग स्कीम की विशेषताओं या मॉडल पोर्टफोलियो के आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित है और एनएफओ के बाद वास्तविक निवेश के समय इसमें अंतर देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के ​जोखिमों के अधीन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

LIC Mutual Fund