scorecardresearch

LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान लॉन्च, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी रेगुलर इनकम, और क्या है खास?

NPS की तरह, LIC का न्यू पेंशन प्लस (NPP) भी पेंशन चाहने वालों को अलग-अलग निवेश विकल्प प्रदान करता है. आप अपनी रिस्क-टेकिंग कैपिसिटी के अनुसार सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

NPS की तरह, LIC का न्यू पेंशन प्लस (NPP) भी पेंशन चाहने वालों को अलग-अलग निवेश विकल्प प्रदान करता है. आप अपनी रिस्क-टेकिंग कैपिसिटी के अनुसार सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
LIC of India introduces New Pension Plus

आज के समय में हर कोई आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य चाहता है.

LIC of India introduces New Pension Plus: आज के समय में हर कोई आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य चाहता है. इसे ध्यान में रखत हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने न्यू पेंशन प्लस (NPP) स्कीम पेश किया है, जो कि एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, इंडिविजुअल पेंशन प्लान है. इस स्कीम की मदद से आप सिस्टमैटिक और डिसिप्लीन तरीके से निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इसे आप रिटायरमेंट पर या 35 वर्ष की आयु में भी रेगुलर इनकम के लिए एन्युटी के रूप बदल सकते हैं.

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की तरह, LIC का न्यू पेंशन प्लस (एनपीपी) भी पेंशन चाहने वालों को अलग-अलग निवेश विकल्प प्रदान करता है. निवेशक अपनी रिस्क-टेकिंग कैपिसिटी के अनुसार अपने लिए सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. उपलब्ध निवेश विकल्प हैं - पेंशन बॉन्ड फंड, पेंशन सिक्योर्ड फंड, पेंशन बैलेंस्ड फंड, पेंशन ग्रोथ फंड और पेंशन डिसकंटिन्यूड फंड.

Advertisment

SBI Clerk recruitment 2022: जूनियर एसोसिएट्स के 5000 से अधिक पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया? ऐसे करें अप्लाई

इन्वेस्टमेंट पैटर्न और रिस्क प्रोफाइल

पेंशन डिसकंटिन्यूड फंड को छोड़कर, इन्वेस्टमेंट पैटर्न और रिस्क प्रोफाइल नीचे दी गई है.

publive-image


पेंशन डिसकंटिन्यूड फंड: यह फंड एक अलग यूनिट फंड होगा और इसमें यूनिट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट्स के तहत दी जाने वाली सभी पॉलिसियों के सभी डिसकंटिन्यूड पॉलिसी फंड शामिल होंगे.

एलिजिबिलिटी और फीचर्स

एलआईसी के न्यू पेंशन प्लस (एनपीपी) की पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं:

  • प्रवेश आयु- न्यूनतम प्रवेश आयु 25 वर्ष और अधिकतम प्रवेश आयु 75 वर्ष है.
  • न्यूनतम आयु जिस पर कोई रेगुलर एन्युटी प्राप्त करने का विकल्प चुन सकता है 35 वर्ष है और अधिकतम आयु 85 वर्ष है.
  • पॉलिसी अवधि- न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष है.
  • प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन- प्रीमियम भुगतान के दो विकल्प हैं - सिंगल प्रीमियम और रेगुलर प्रीमियम. रेगुलर प्रीमियम के लिए, प्रीमियम भुगतान अवधि पॉलिसी टर्म के समान होगी.

न्यूनतम और अधिकतम प्रीमियम

न्यूनतम प्रीमियम पेमेंट की फ्रीक्वेंसी के साथ बदलता रहता है. मंथली पेमेंट के लिए न्यूनतम प्रीमियम 3,000 रुपये, तिमाही के लिए 9,000 रुपये, छमाही के लिए 16,000 रुपये और वार्षिक भुगतान के लिए न्यूनतम प्रीमियम 30,000 रुपये है. अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है.

7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का सरकार का फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को अब 38% मिलेगा डीए

आंशिक निकासी

पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन, शिक्षा, उपचार, विवाह, निवास आदि जैसे स्पेसिफिक जरूरतों के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है. पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम बैंड के आधार पर फंड मूल्य के 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के बीच अधिकतम तीन आंशिक निकासी की अनुमति है. प्रति निकासी शुल्क 100 रुपये होगी.

इंश्योरेंस कवर

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में, फंड वैल्यू से अधिक राशि और भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत (करों, देर से भुगतान पर ब्याज और शुल्क, यदि कोई हो को छोड़कर) नॉमिनी को भुगतान किया जाएगा.

एन्युटी प्लान की खरीद

नियम और शर्तों के अधीन, भारतीय जीवन बीमा निगम या किसी अन्य IRDAI-रेगुलेटेड बीमा कंपनी से एन्युटी प्लान्स को खरीदने के लिए फंड वैल्यू के कम से कम 40 प्रतिशत का उपयोग करना होगा.

(Article: Amitava Chakrabarty)

Pension Lic Pension Schemes