scorecardresearch

LIC PMVVY: बंद होगी एलआईसी की ये खास स्कीम! 10 हजार मंथली पेंशन के लिए समय रहते कर लें इंतजाम

LIC की प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY) 31 मार्च 2020 के बाद बंद हो सकती है.

LIC की प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY) 31 मार्च 2020 के बाद बंद हो सकती है.

author-image
FE Online
New Update
LIC PMVVY: बंद होगी एलआईसी की ये खास स्कीम! 10 हजार मंथली पेंशन के लिए समय रहते कर लें इंतजाम

LIC PMVVY pradhan mantri Vaya Vandana Yojana know benefits will get 10,000 rupees per month pension LIC की प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY) 31 मार्च 2020 के बाद बंद हो सकती है.

LIC की प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY) 31 मार्च 2020 के बाद बंद हो सकती है, अगर केंद्र सरकार इसे दो और सालों के लिए बढ़ाती नहीं है. हालांकि, स्कीम के एक्सपायर होने से पहले 60 साल से ज्यादा की उम्र का कोई भी सीनियर सिटीजन इसमें 19 साल के लिए फिक्स्ड मासिक पेंशन पाने के लिए निवेश कर सकता है. स्कीम में अधिकतम 15 लाख का निवेश 10 साल की पॉलिसी के लिए किया जा सकता है. आइए इस स्कीम के बारे में कुछ मुख्य जानकारी के बारे में जानते हैं.

Advertisment

PMVVY के फीचर्स

LIC की प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY) 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति के लिए पेंशन प्लान है. स्कीम के भीतर, एकमुश्त राशि राशि का भुगतान करके निवेश किया जा सकता है. स्कीम के भीतर सीनियर सिटीजन 10 साल की पॉलिसी के लिए मासिक पेंशन ले सकते हैं. खरीद की कीमत को 10 साल के आखिर में वापस दिया जा सकता है.

अधिकतम 15 लाख रु निवेश

पेंशन के चार मोड हैं: मंथली/ क्वार्टरली/ हाफ-ईयरली/ईयरली. सब्सक्राइबर के द्वारा चुने गए मोड के आधार पर पेंशन का भुगतान हर अवधि के आखिर में किया जाएगा. सब्सक्राइबर के द्वारा चुनने के अगले महीने भुगतान शुरू होगा. इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये की राशि का भुगतान करने पर व्यक्ति को 10,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.

PMVVY पेंशन चार्ट

 पेंशन का मोड अधिकतम खरीद कीमत पेंशन राशि
 ईयरली 14,45,783 1,20,000/सालाना
 हाफ-ईयरली 14,76,015 60,000/हाफ-ईयर
 क्वार्टरली 14,90,683 30,000/क्वार्टर
 मंथली 15,00,000 10,000/ महीना

SBI की अनोखी स्कीम; होम लोन ग्राहकों को समय पर नहीं मिला घर, तो वापस मिल जाएगा पेमेंट

अगर 10 साल की अवधि के दौरान पेंशनधारक की मौत हो जाती है, तो खरीद की कीमत उसके कानूनी उत्तराधिकारी और नामित लोगों को रिफंड कर दी जाएगी. LIC के मुताबिक, 1000 रुपये की खरीद कीमत पर लागू पेंशन रेट वर्तमान में सालाना 8 फीसदी है.

हाल ही में PMVVY के सब्सक्राइबर्स के लिए आधार को अनिवार्य बनाया गया था, जिसे लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के जरिए लागू किया जाएगा. स्कीम को 2017-18 और 2018-19 के केंद्रीय बजट में एलान किया गया था. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि इस स्कीम के भीतर बेनेफिट प्राप्त कर रहे व्यक्ति को अपने आधार मंबर का प्रूफ देना होगा या आधार ऑथेंटिकेशन कराना होगा.

Lic