scorecardresearch

LIC IPO : एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स करना चाहते हैं आईपीओ के लिए अप्लाई तो फटाफट कर लें ये काम, कंपनी ने जारी किया नोटिस

एलआईसी ने एक पब्लिक नोटिस में कहा है कि आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि उसका PAN कंपनी के रिकार्ड में सही हो.

एलआईसी ने एक पब्लिक नोटिस में कहा है कि आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि उसका PAN कंपनी के रिकार्ड में सही हो.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO : एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स करना चाहते हैं आईपीओ के लिए अप्लाई तो फटाफट कर लें ये काम, कंपनी ने जारी किया नोटिस

एलआईसी ने कहा, पॉलिसीहोल्डर्स आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो करना होगा पैन अपडेट

अगर आप एलआईसी पॉलिसीहोल्डर हैं और देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अपना पैन अपडेट कराना जरूरी होगा. एलआईसी ने अपने आईपीओ के इश्यू साइज का दस फीसदी पॉलिसी होल्डर्स के लिए रिजर्व रखा है. एलआईसी ने कहा है कि आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह चेक कर लेना होगा कि पैन की सही जानकारी दी गई या नहीं. LIC की वेबसाइट के मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स अगर आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उन्हें पैन अपडेट कराना जरूरी होगा. एलआईसी अपनी वेबसाइट पर एक विज्ञापन के जरिये भी इसे प्रचारित कर रही है.

एलआईसी ने एक पब्लिक नोटिस में कहा है, " आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि उसका PAN कंपनी के रिकार्ड में सही हो. साथ ही यह भी बताना जरूरी है कि भारत में किसी भी आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए निवेशक के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. अगर अपना पैन एलआईसी के रिकार्ड में सही तौर पर दर्ज कराना चाहते हैं तो ये स्टेप अपनाएं -

Advertisment

1. सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाएं

2. यहां पर आपको ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा. इसे सेलेक्ट करें

3 ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पेज खुलते ही लिखा मिलेगा- आगे बढ़ें. इस पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन पेज पर 'आगे बढ़ें' बटन सेलेक्ट करें.

4. अपना ईमेल एड्रेस, पैन, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर भरें.

5. बॉक्स में कैप्चा कोड डालें.

6.अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP भेजने के लिए रिक्वेस्ट करें.

7. जैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आए, उसे सबमिट करें.

8. सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन के सफल होने का मैसेज आएगा.

पैन अपडेट हुआ या नहीं, जांच करें

आपका पैन एलआईसी के रिकार्ड में अपडेट हुआ या नहीं इसकी भी जांच कर सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप हैं-

1. https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus लिंक पर जाएं

2. पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि और पैन डिटेल और कैप्चा डालें. फिर सबमिट पर क्लिक करें

3. आपकी जानकारी सामने आ जाएगी.

Upcoming IPO: IPO निवेशकों के लिए दिसंबर भी हो सकता है शानदार, 10 कंपनियां 10 हजार करोड़ जुटाने के लिए तैयार

एलआईसी आईपीओ पर वित्त मंत्री ने क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में कहा था कि एलआईसी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष (2021-22) में आ जाएगा. एलआईसी ने अपनी दस फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. इससे 10 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सरकार एलआईसी में 5 फीसदी हिस्सेदारी भी बेचती है तो यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

Insurance Sector Nirmala Sitharaman Lic Ipo