scorecardresearch

LIC के पास लाखों लोगों के पड़े हैं 880 करोड़, कहीं आपका भी पैसा तो नहीं, ऐसे करें चेक

LIC unclaimed maturity amounts: एलआईसी के पास किसी पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट बकाया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए पॉलिसी नंबर, पालिसीहोल्डर का नाम, जन्म तिथि और PAN कार्ज जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.

LIC unclaimed maturity amounts: एलआईसी के पास किसी पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट बकाया है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए पॉलिसी नंबर, पालिसीहोल्डर का नाम, जन्म तिथि और PAN कार्ज जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LIC Q1 results, LIC profit FY26, LIC premium income, LIC new business value, LIC Q1 FY26 performance, LIC PAT growth, LIC quarterly earnings, एलआईसी तिमाही नतीजे,

LIC: अनक्लेम मैच्यिरिटी अमाउंट में आपकी किसी पॉलिसी का बकाया एलआईसी के पास है या नहीं यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक करें. (Image: REUTERS)

LIC unclaimed maturity amounts: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास लाखों पालिसीधारकों का अनक्लेम अमाउंट 880.93 करोड़ रुपया बकाया पड़ा है. संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने इसी सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी के पास 3,72,282 पॉलिसीधारकों के 880.93 करोड़ रुपये (unclaimed maturity amounts) बकाया हैं. जबकि पिछले वित्त वर्ष यह आंकड़ा 815.04 करोड़ रुपये का था. वित्त वर्ष 2022-2023 में 3,73,329 पॉलिसीधारकों द्वारा मैच्योरिटी अमाउंट के लिए दावा नहीं किया गया था. एलआईसी के पास आपकी किसी पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट बकाया है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पॉलिसी नंबर, पालिसी धारक का नाम, जन्म तिथि और PAN कार्ज जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. अनक्लेम मैच्यिरिटी अमाउंट में आपकी किसी पॉलिसी का बकाया है या नहीं यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.   

बकाया जानने के लिए चाहिए होंगे ये दस्तावेज

एलआईसी के पास आपकी पॉलिसी के अनक्लेम मैच्योरिटी अमाउंट पड़े हैं तो स्टेटस चेक करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.

Advertisment
  • LIC पॉलिसी नंबर
  • पॉलिसीधारक का नाम
  • जन्म तिथि
  • PAN कार्ड

Also read : LIC Bima Sakhi : बीमा सखी बनकर कमा सकती हैं 15 से 20 हजार रुपये महीना, बोनस, स्टाइपेंड से लेकर कमीशन की हर जानकारी

अनक्लेम मैच्योरिटी अमाउंट ऐसे करें चेक

अगर यह पता करना है कि आपकी किसी एलआईसी पॉलिसी का मैच्योरिटी अमाउंट बकाया या अनक्लेम है या नहीं, तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in/home पर जाएं.
  • कस्टमर सर्विस सेक्शन पर जाएं और यहां नजर आ रहे अनक्लेम अमाउंट ऑफ पॉलिसीहोल्डर (Unclaimed Amounts of Policyholder) विकल्प को चुनें.
  • अपनी बकाया रकम चेक करने के लिए पॉलिसी नंबर, पालिसी धारक का नाम, जन्म तिथि और PAN डिटेल भरें
  • आखिर में 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें. ऐसा करते हीं सामने स्क्रीन पर संबंधित पॉलिसी की डिटेल सामने आ जाएगी.

Lic