/financial-express-hindi/media/post_banners/uq97IUNkszKtM9AE6Q1X.jpg)
Life certificate Submission: रिटायर होने के बाद ज्यादातर लोगों को महीने के खर्च के लिए पेंशन पर निर्भर रहना पड़ता है. (file image)
Jeevan Pramaan Patra Submission Deadline: रिटायर होने के बाद ज्यादातर लोगों को महीने के खर्च के लिए पेंशन (Pension) पर निर्भर रहना पड़ता है. कह सकते हैं कि ज्यादातर के लिए रिटायरमेंट के बाद यही इनकम का एक मात्र सोर्स बचता है. 60 से 80 साल की आयु के बीच हर एक पेंशनर्स को मासिक पेंशन पाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है. यानी पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है. वहीं साल 2023 के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन अब खत्म होने जा रही है. 30 नवंबर तक इसे जमा करना है, जिसमें कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. नियमों के मुताबिक, सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा है तो 60 साल से 80 साल तक के लोगों को 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ये काम पूरा करना है.
क्यों जरूरी है यह सर्टिफिकेट जमा करना
असल में केंद्र या राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. इससे यह पता चलता है कि पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं. अगर आप ऐसा करने से चूक जाते हैं तो पेंशन जारी करने वाली संस्था ऐसे पेंशनर्स की पेंशन को बंद कर देती है. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑफलाइन आप पेंशन जारी करने वाली संस्था जैसे पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके अलावा डोर स्टेप बैंकिंग, पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) फेस ऑथेंटिकेशन, उमंग एप, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के पोस्टमैन और जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र बिना किसी परेशानी के आसानी से जमा कर सकते हैं.
डेडलाइन तक नहीं जमा कर पाए तो क्या?
नियम के मुताबिक, अगर आप 30 नवंबर 2023 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए तो दिसंबर, 2023 से पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी. इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही पेंशन मिलेगी. अगर आप दिसंबर के बजाय जनवरी में जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं तो आपको पुराने महीने के पेंशन का एरियर मिल जाएगा.
कैसे ऑनलाइन जमा करें
- सबसे पहलने आपको Jeevan Pramaan Patra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज खुलने पर आपको गेट ए सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको अपनी डिवाइस के अनुसार ऐप डाउनलोड करना होगा.
- ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें और इसमें पूछी गई सभी जानकारी मसलन आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करें.
- अब ऐप के जरिए आपका आधार नंबर ऑथराइज किया जाएगा.
- फिर पीडीएफ फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपका जीवन प्रमाण पत्र आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा.
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कैसे जमा करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, फिर Aadhaar Face RD (Early Access) को डाउनलोड करें.
अब जीवन प्रमाण पत्र ऐप भी डाउनलोड करें. - ऐप डाउनलोड करने के बाद अपनी सभी जानकारी मसलन आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.
इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. - आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.
- नए पेज पर आपको आधार स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे फेस स्कैन का ऑप्शन मांगा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको Yes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके चेहरे का स्कैन किया जाएगा.
- जैसे ही आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा होगा, आपका सर्टिफिकेट आईडी और पीपीओ नंबर स्क्रीन पर दिखेगा.