scorecardresearch

Life insurance to get expensive: महंगा होने जा रहा है Life insurance, जाने क्यों और क्या करने की है जरूरत

Life insurance to get expensive: अगर आप पहली बार लाइफ इश्योरेंस कवर लेने की योजना बना रहे हैं या मौजूदा कवर के आकार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम अब महंगा हो सकता है.

Life insurance to get expensive: अगर आप पहली बार लाइफ इश्योरेंस कवर लेने की योजना बना रहे हैं या मौजूदा कवर के आकार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम अब महंगा हो सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Life insurance to get expensive: महंगा होने जा रहा है Life insurance, जाने क्यों और क्या करने की है जरूरत

Life insurance to get expensive: कम उम्र में जीवन इश्योरेंस कवर प्राप्त करना आपके जीवन में बाद के स्टेज में पॉलिसी खरीदने की तुलना में कम खर्चीला हो सकता है

Life insurance to get expensive: लाइफ इश्योरेंस (Life Insurance) के कई महत्वपूर्ण लाभ हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह जोखिमों को भी कम करता है. एक व्यक्ति जिसके पास जीवन बीमा है वह न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार को भी फाइनेंशियली कवर करता है. इसलिए किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आपको जीवन बिना जरूर करा लेना चाहिए. जितना अधिक आप लाइफ इश्योरेंस कवरेज (Life Insurance Coverage) प्राप्त करने में देरी करते हैं, वह उतना ही महंगा हो जाता है क्योंकि उम्र के आधार पर जीवन बीमा के लिए हाई प्रीमियम होता है. हालांकि अगर आपने पहले ही लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी ले ली है, तो इसका प्रीमियम आमतौर पर पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान समान रहता है. प्रीमियम रेट आमतौर पर सभी आयु वर्गों के पॉलिसी खरीदारों के लिए बदली जा सकती है. अगर आप पहली बार लाइफ इश्योरेंस कवर लेने की योजना बना रहे हैं या मौजूदा कवर के आकार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम अब महंगा हो सकता है. आइये जानते हैं कुछ प्रमुख कारकों के बारे में जो लाइफ इश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले हैं.

ELSS में एकमुश्त करें निवेश या अपनाएं SIP का ऑप्शन? टैक्‍स बचाने वाले इस विकल्‍प के क्‍या हैं फायदे

पिछले कुछ सालों से क्लेम में बढ़ोतरी 

Advertisment

लाइफ इश्योरेंस प्रीमियम आम तौर पर बीमाधारक की जीवन प्रत्याशा (life expectancies) के आधार पर तय किया जाता है. हालांकि, कोविड महामारी के दौरान इश्योरेंस इंडस्ट्री द्वारा क्लेम में तेजी से वृद्धि देखी गई. सामान्य से अधिक इश्योरेंस क्लेम के कारण, रीइश्योरेंस कंपनियों के पास अब इश्योरेंस कंपनियों पर लगाए गए प्रीमियम को बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

बढ़ती उम्र के कारण जीवनशैली और आदतों में बदलाव

बड़ी संख्या में लोग अब घर से काम कर रहे हैं और इससे जो ब्लड प्रेशर और मधुमेह जैसी बीमारियों को आमंत्रित करता है. स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट या धूम्रपान, शराब का सेवन आदि जैसी आदतों के कारण आपकी लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में वृद्धि हो सकती है.

बाद की उम्र में कवर को बढ़ाना

कम उम्र में जीवन इश्योरेंस कवर प्राप्त करना आपके जीवन में बाद के स्टेज में पॉलिसी खरीदने की तुलना में कम खर्चीला हो सकता है. कभी-कभी लोग अपनी वर्तमान वित्तीय जरूरतों के आधार पर लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त करते हैं और बाद में उन्हें लाइफ इश्योरेंस अपर्याप्त लगता है. इसलिए अगर आप पाते हैं कि आपका मौजूदा लाइफ इश्योरेंस अपर्याप्त है, तो अतिरिक्त लाइफ इश्योरेंस प्राप्त करना महंगा हो सकता है अगर आप निर्णय लेने में और देरी करते हैं.

Gold Investment: रेट हाइक और मंदी का है डर, सोने में निवेश की बनाएं सही स्ट्रैटजी, पोर्टफोलियो में कितना रखें हिस्‍सा?

बजट में घोषणा

केंद्रीय बजट 2023 में यूनिट-लिंक्ड उत्पादों (यूलिप) के अलावा पारंपरिक इश्योरेंस पॉलिसियों से होने वाली इनकम पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव है. एक साल में 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसी से लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की ग्रोथ और उनके मार्जिन पर असर पड़ने की संभावना है. इससे भी मांग प्रभावित होने की उम्मीद है. नया नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. अगर आपने पारंपरिक लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी (यूलिप को छोड़कर) में बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है, तो आपके लिए बजट में बदलावों को जानना और 31 मार्च, 2023 तक पॉलिसी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है.

आपको क्या करना चाहिए 

  • अगर आप एक मौजूदा लाइफ इश्योरेंस पॉलिसीधारक हैं और कवर का आकार बढ़ाना नहीं चाहते हैं, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और बिना किसी देरी के प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखें. 
  • अगर आप एक मौजूदा पॉलिसीधारक हैं, लेकिन कवर का आकार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको तेजी से कार्य करना चाहिए क्योंकि निकट भविष्य में प्रीमियम में काफी वृद्धि हो सकती है. 
  • अगर आपने अभी तक जीवन बीमा कवर नहीं खरीदा है, तो आपको तुरंत उपयुक्त पॉलिसी लेनी चाहिए और वर्तमान लागू स्तर पर प्रीमियम को लॉक कर देना चाहिए.

Written by Sanjeev Sinha

Insurance Sector Life Insurance Union Budget 2023