scorecardresearch

IPO Market: इन शेयरों की 'सुस्त' हुई थी लिस्टिंग, बाद में लग गए पंख, निवेशकों को 218% तक मिला रिटर्न

पिछला 1 साल IPO मार्केट का रहा है. इस दौरान बहुत से शेयर बाजार में हाई प्रीमियम पर लिस्ट हुए. वहीं बहुत से शेयरों की सुस्त या डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई.

पिछला 1 साल IPO मार्केट का रहा है. इस दौरान बहुत से शेयर बाजार में हाई प्रीमियम पर लिस्ट हुए. वहीं बहुत से शेयरों की सुस्त या डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
IPO Market: इन शेयरों की 'सुस्त' हुई थी लिस्टिंग, बाद में लग गए पंख, निवेशकों को 218% तक मिला रिटर्न

कुछ IPO ऐसे हैं, जिनकी लिस्टिंग सुस्त या कमजोर रही. लेकिन बाद में शेयरों में तेजी आ गई.

IPO Market Performance: बीते 1 साल की बात करें बाजार में IPO मार्केट की धूम रही है. हालांकि यस् और यूक्रेन संकट के दौर में कंपनियों ने IPO को आगे के लिए टाल दिया है, लेकिन फिर भी पिछला 1 साल प्राइमरी मार्केट का रहा है. इस दौरान बहुत से शेयर बाजार में हाई प्रीमियम पर लिस्ट हुए. वहीं बहुत से शेयरों की सुस्त या डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई. हालांकि सुस्त लिस्ट होने वाले ऐसे कुछ शेयर हैं, जिनका बाद में पंख लग गए और लिस्ट होने के बाद से उन्होंने इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों का पैसा 3 गुना तक बढ़ा दिया. हमने यहां मार्च 2021 से लेकर 4 मार्च 2022 तक के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है.

Adani Wilmar

अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर के शेयर की लिस्टिंग 08 फरवरी 2022 को हुई थी. कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 230 रुपये तय किया था. जबकि यह 274 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग वाले दिन 15 फीसदी की बढ़त के साथ 265 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी शेयर 368 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 60 फीसदी ज्यादा है.

Macrotech Developers

Advertisment

Macrotech Developers के शेयर की लिस्टिंग 19 अप्रैल 2021 को हुई थी. कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 486 रुपये तय किया था. जबकि यह 439 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग वाले दिन 4 फीसदी की गिरावट के साथ 463 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी शेयर 1055 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 117 फीसदी ज्यादा है.

Barbeque Nation

Barbeque Nation का शेयर 7 अप्रैल 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने IPO में इश्यू प्राइस 500 रुपये तय किया था. जबकि यह शेयर 492 रुपये पर लिस्ट होने के बाद लिस्टिंग वाले दिन 590 रुपये पर बंद हुआ. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर. लेकिन अभी शेयर 1228 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 146 फीसदी ज्यादा है.

Craftsman

Barbeque Nation का शेयर 25 मार्च 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने IPO में इश्यू प्राइस 1490 रुपये तय किया था. जबकि यह शेयर 1440 रुपये पर लिस्ट होने के बाद लिस्टिंग वाले दिन 1433 रुपये पर बंद हुआ. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में 4 फीसदी गिरावट के साथ. लेकिन अभी शेयर 2023 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 36 फीसदी ज्यादा है.

Laxmi Organic

लक्ष्मी आर्गेनिक का शेयर 25 मार्च 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. केमिकल कंपनी ने IPO में इश्यू प्राइस 130 रुपये तय किया था. जबकि यह शेयर 173 रुपये पर लिस्ट होने के बाद लिस्टिंग वाले दिन 165 रुपये पर बंद हुआ. यानी इश्यू प्राइस की तुलना में 26 फीसदी बढ़कर. लेकिन अभी शेयर 414 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 218 फीसदी ज्यादा है.

Anupam Rasayan

Anupam Rasayan के शेयर की लिस्टिंग 24 मार्च 2021 को हुई थी. कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 555 रुपये तय किया था. जबकि यह 535 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग वाले दिन 5 फीसदी की गिरावट के साथ 526 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी शेयर 828 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 50 फीसदी ज्यादा है.

Easy Trip

Easy Trip के शेयर की लिस्टिंग 19 मार्च 2021 को हुई थी. कंपनी ने IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 187 रुपये तय किया था. जबकि यह 182 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग वाले दिन 44 फीसदी की गिरावट के साथ 104 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी शेयर 278 रुपये पर पहुंच गया है जो इश्यू प्राइस से 49 फीसदी ज्यादा है.

Stock Market Investment Portfolio Stock Market Investment Ipo