/financial-express-hindi/media/post_banners/3QGMoasp6qeLoyEH3thh.jpg)
PNBOne के जरिए अपने चेक डिटेल्स को दो बार (Double Authenticate) प्रमाणित कर सकते हैं जिसके बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए चेक में कोई बदलाव करना संभव नहीं हो सकेगा.
Lock your Cheque: चेक फ्रॉड के कई किस्से आपने सुने होंगे जैसे कि किसी का नाम मिटाकर अपना नाम लिखकर फर्जीवाड़ा करने वाले चूना लगा देते हैं. हालांकि अब आप ऐसी किसी भी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए चेक में डबल सिक्योरिटी लगा सकते हैं.देश के पहले स्वदेशी बैंक पीएनबी (PNB) ने इसे लेकर अपने ग्राहकों को कू ऐप पर पोस्ट के जरिए जागरुक किया है. बैंक के ग्राहक पीएनबीवन (PNBOne) के जरिए अपने चेक डिटेल्स को दो बार (Double Authenticate) प्रमाणित कर सकते हैं जिसके बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए चेक में कोई बदलाव करना संभव नहीं हो सकेगा. PNBOne एक यूनिफाइड मोबाइल बैंकिंग अप्लीकेशन है जो यूजर्स को कई सारे फीचर्स देता है.
Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की नई सी-क्लास सेडान, बंपर बुकिंग के चलते बढ़ा वेटिंग पीरियड
ऐसे कर सकते हैं अपने चेक को लॉक
- PNB One पर लॉगिन करें.
- चेक (Cheques) पर क्लिक करें
- अब पॉजिटिव पे सिस्टम पर जाएं
- चेक की डिटेल्स जैसे कि चेक नंबर, चेक डेट, चेक अमाउंट और बेनेफिशियरी नाम भरें.
- Continue पर क्लिक करें.
- फिर ट्रांजैक्शनव पासवर्ड भरें.
- आपका चेक लॉक यानी सुरक्षित हो गया है यानी कि इसे कैश कराने के लिए दोबारा ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी.
PNB One में कैसे करें रजिस्टर
- यह एक यूनिफाइड मोबाइल बैंकिंग अप्लीकेशन है जिसके जरिए बैंकिंग की सारी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं और किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको पीएनबीवन पर रजिस्टर करना होगा. इस पर रजिस्टर होने का पूरा स्टेप नीचे दिया जा रहा है.
- “न्यू यूजर्स पर क्लिक करें.”
- अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद उसमें आ रहे विकल्पों में उचित ऑप्शन दर्ज करें- मोबाइल बैंकिंग या दोनों (इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग)
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. आगे की प्रक्रिया के लिए ओटीपी नंबर दर्ज करें.
- अब लिंक कार्ड (linked Card number) नंबर और पिन नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद लॉगिन और ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें.
- स्टेप्स पूरा करने के बाद जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तब आपको लॉगिन करने के लिए “यूजर आईडी” मिलेगा.
- पेज के सबसे नीचे “साइन इन” पर क्लिक करें.
- यूजर आईडी दर्ज करने के बाद अपना MPIN सेट करें.