/financial-express-hindi/media/post_banners/QcuNL1p6O9romWw7zTIR.jpg)
क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो ज्यादातर वित्तीय संस्थाएं आपके पक्ष में फैसले लेते हैं
Home Loan Interest Rates: अपने लिए घर खरीदने का फैसला लेना कई अहम में से एक होता है. दिमाग में जब भी यह बात आती है सबसे पहले हम इसके लिए फंड जुटाने के बारे में सोचते हैं. हालांकि कुछ लोग घर खरीदने के लिए पहले से ही सक्षम होते हैं. मगर आप उतने सक्षम नहीं हैं तो आप फंड के लिए बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से मदद ले सकते हैं. ये वित्तीय संस्थाएं होम लोन जारी करने से पहले अपने ग्राहक का क्रेडिट स्कोर देखते हैं और इस स्कोर के आधार पर ही तय करते हैं कि लोन जारी किया जाए या नहीं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है तो ज्यादातर वित्तीय संस्थाएं आपके पक्ष में फैसले लेते हैं. क्रेडिट स्कोर बढ़िया होने पर कुछ कर्ज देने वाली संस्थाएं आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन का ऑफर देते हैं.
UPI Voice Payment: अब स्मार्टफोन के बिना भी करें यूपीआई का इस्तेमाल, हिंदी में बोलकर कीजिए पेमेंट
ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक के पक्ष में होम लोन लेना आसान इसलिए होता है क्योंकि बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को भरोसा होता है कि लोन की रकम उसे सही समय पर वापस मिल जाएगी और ऐसे मामलों में लोन के जोखिम का खतरा कम होता है. बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए जा रहे होम लोन ब्याज दर की डिटेल आपके लिए यहां साझा की गई है. आप इस लिस्ट की मदद से अपने क्रेडिट स्कोर और होन लोन पर ली जा रही ब्याज दर की आपस में तुलना कर सकते हैं. साथ ही यह भी फैसला ले सकते हैं कि कौन सा बैंक आपको सबसे सस्ते दर पर होम लोन की पेशकश कर रहा है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Mk77nx2sJmtiPXpdx2Vq.jpg)
घर के लिए होम लोन लेने से पहले कई अहम बातों पर विचार करना जरूरी हो जाता है. इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने पर बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा पेश किए जा रहे होम लोन स्कीम की ब्याज दर, लोन लौटाए जाने की अवधि, इसके लिए जरूरी प्रासेस और तमाम चार्जेज के बारे में जानकारी जुटा लें. साथ ही होम लोन से जुड़े वित्तीय संस्थाओं के नियमों और शर्तों के बारे में भी अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. ऐसा कर लेने के बाद आप यह फैसला कर पाते हैं कि आने वाले दिनों में आप कैसे बिना देरी किए लोन की रकम आसानी चुका सकते हैं.
सस्ते ब्याज दर वाले लोन पर होती है बचत
ज्यादातर लोग चाहते हैं कि बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां सस्ते ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश करें मगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है. होम लोन पर वित्तीय संस्थाओं द्वारा लिए जाने वाला ब्याज अलग-अलग बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के अलग होते हैं. अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को होम लोन पर लाभ जरुर मिलता है. सस्ते ब्याज दर पर मिलने वाला होम लोन अच्छा है. अगर कोई विश्वसनीय बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आपको बाकी के मुकाबले 0.5 फीसदी भी कम ब्याज दर पर होम लोन का ऑफर कर रहा है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद है. जब आप लोन की रकम लौटाते हैं तो आपको बचत का लाभ मिलता है.
ज्यादा क्रेडिट स्कोर के लिए अपनाएं वित्तीय अनुशासन
होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर लें क्योंकि लोन देने से पहले वित्तीय संस्थाएं आपके क्रेडिट स्कोर के बारे में जानना चाहते हैं. आपके क्रेडिट स्कोर में उतार-चढ़ाव वित्तीय लेनदेन पर निर्भर करता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर वित्तीय संस्थान आपको आसानी से और जल्दी लोन का ऑफर करते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको इस स्कोर में सुधार के लिए जरूरी वित्तीय अनुशासनों को अपनाना चाहिए.
Tata Group Deal : iPhone बनाने वाले क्लब में शामिल होगा टाटा ग्रुप, फाइनल राउंड में है डील
अगर आपने पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है तो उसकी किस्त समय पर जमा करें. ध्यान रहे किस्त जमा करने में बिल्कुल भी देरी न करें और सभी लोन की रकम तयशुदा समय के भीतर हरसंभव जमा करने का प्रयास करें. साथ ही पता कर लें कि किन वजहों से आपका क्रेडिट स्कोर कम हुआ है. उसके बाद क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए बताए गए जरूरी कदम को उठाने के प्रयास में लग जाएं. ऐसा करके आप आसानी से होम लोन पा सकते हैं.
कम स्कोर वाले ज्वाइंट लोन के लिए करें अप्लाई
इसके अलावा एक रास्ता ये भी है अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आपके लिए होम लोन जरूरी है तो आप किसी अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले शख्स के साथ मिलकर ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ज्वाइंट आवेदन पर आपको होम लोन आसानी से मिल जाती है. ऐसा करके आप फायदे में भी रहते हैं. दरअसल अकेले शख्स पर मिलने वाले होम लोन की अमाउंट से ज्यादा अमाउंट वाले होम लोन के लिए ज्वाइंट आवेदक योग्य हो जाता है.
नोट : बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे होम लोन ब्याजदर की डिटेल संबंधित वेबसाइट से 6 सितंबर 2022 तक की है. आप जब यह खबर पढ़ रहे हैं उस समय इन वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे सटीक होम लोन ब्याज दर की जानकारी के लिए संबंधिक वेबसाइट या नजदीकी वित्तीय संस्था के शाखा से जानकारी हासिल कर लें.