scorecardresearch

Personal Loan : लेना चाहते हैं पर्सनल लोन? यहां मिल रहा है सबसे सस्ते ब्याज दर पर कर्ज

पर्सनल लोन के तेजी से अप्रूवल और जारी किए जाने की वजह से ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं.

पर्सनल लोन के तेजी से अप्रूवल और जारी किए जाने की वजह से ज्यादातर लोग इसे पसंद करते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
personal-loan

बिना किसी पाबंदी के पर्सनल लोन के जरिए मिले फंड को किसी भी काम के लिए खर्च भी किया जा सकता है.

हेल्थ, शादी, ट्रैवल, लोन रिपेमेंट जैसी इमरजेंसी स्थिति में अचानक एक साथ आए वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज के तौर पर पर्सनल लोन लेकर फंड का इंतजाम करना सबसे तेज़ तरीकों में से एक है. इमरजेंसी के दौरान फंड की जरूरत किसी भी तरह की हो सकती है, बिना किसी पाबंदी के पर्सनल लोन के जरिए मिले फंड को किसी भी काम के लिए खर्च भी किया जा सकता है.

पर्सनल लोन के तेजी से अप्रूवल और जारी किए जाने की वजह से ज्यादातर लोग इसे वरीयता देते हैं. इस तरह के लोन के लिए जैसे ही आप अप्लाई करते हैं, कर्ज देने वाला बैंक या वित्तीय संस्थान आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और रोजगार की स्थिति, आयु और निवास स्थान समेत तमाम डिटेल की तहकीकात करता है. एक बार संबंधित प्रोफाइल की जांच सही पाए जाने के बाद, बैंक या वित्तीय संस्थान आपके अकाउंट में पर्सनल लोन का अमाउंट जारी कर देता है.

Advertisment

PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियों को बड़ी राहत, NPCI ने दो साल बढ़ाई 30% मार्केट शेयर नियम की डेडलाइन

इन दिनों पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है. आप चाहें तो अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान में जाकर ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कुछ कस्टमर्स को उनकी इनकम और साफ-सुथरे ट्रैक रिकॉर्ड की वजह से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर मिल जाता है. इस तरह के लोन ऑफर को स्वीकार करने से पहले पर्सनल की शर्तों और नियमों को भलीभांति जान लेना चाहिए.

समय पर चुकाएं लोन EMI

पर्सनल लोन के जरिए जुटाए गए फंड को गैर-जरूरी कामकाज पर खर्च करने से बचना चाहिए. तमाम अहम बातों में से एक लोन लेने के बाद उसे बिना किसी देरी और डिफ़ॉल्ट के चुकाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. पर्सनल लोन चुकाने के लिए पर्याप्त इनकम और फंड की व्यवस्था पहले से व्यवस्था करके चलना चाहिए. लोन की अवधि भी सावधानीपूर्वक चुनना चाहिए. आमतौर पर पर्सनल लोन की अवधि 12 महीने से 84 महीने के बीच हो सकती है. हालांकि, ये लोन लेने वाले शख्स की प्रोफ़ाइल और कर्ज महैया कराने वाले बैंक या वित्तीय संस्थान के आधार पर अलग-अलग भी हो सकता है. कुछ मामलों में लोन टेन्योर बढ़ा दिया जाता है. ऐसे में ध्यान रहे लंबी अवधि का लोन होगा, तो उस पर ज्यादा ब्याज भी चुकाना होगा.

Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के जारी हुए लेटेस्‍ट रेट, कहां बिक रहा है सबसे सस्‍ता फ्यूल

इस लोन के लिए इनकम और क्रेडिट स्कोर है जरूरी

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय लोन लेने वाले शख्स को सलाह दी जाती है कि जितने लोन अमाउंट की जरूरत है उस हिसाब से अपनी मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर, साथ ही लोन की पात्रता भी चेक कर लेना चाहिए. उधार लेने से पहले लोन अमाउंट सुनिश्चित कर लें. एक बार ये सुनिश्चित हो जाए तो, फिर रिपेमेंट का उपाय भी जरूर समझ लेना चाहिए. उसके बाद अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं द्वारा समान लोन अमाउंट के प्लान की आपस में तुलना कर लें. और देख लें कि कहां पर सबसे सस्ते लोन का ऑफर दिया जा रहा है. ऐसा कर लेने के बाद फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी. अगर कोई बैंक दूसरे के मुकाबले .25 बेसिस प्वाइंट कम पर लोन ऑफर कर रहा है तो समझिए की उस लोन का चयन कर आप काफी ब्याज चुकाने में बचत कर सकते हैं.

ये बैंक दे रहा सबसे सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन

यहां हमने आपकी सहूलियत के लिए 20 से अधिक बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे 5 लाख तक के पर्सनल लोन, उस पर लागू ब्याज और ईएमआई यानी मंथली किस्त के रूप में रिपेमेंट किए जाने से जुड़ी एक लिस्ट साझा की है. लिस्ट में शामिल लोन का टेन्योर 5 साल है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रहा बैंक ऑफ महाराष्ट्र सबसे सस्ता पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है. वहीं लिस्ट के आखिरी में दर्ज कैनरा बैंक, कर्नाटक बैंक का पर्सनल लोन बाकी बैंकों के मुकाबले महंगा हैं. इस लिस्ट की आपस में तुलना कर आप अपने लिए सही फैसले ले सकते हैं.

personal-loan

(नोट: उपरोक्त लिस्ट में शामिल सभी बैंकों के डिटेल्स बैंक बाजार डॉट कॉम से लिए गए हैं. ये सभी आकड़ें संबंधित बैंक की वेबसाइट से 29 नवंबर 2022 तक के लिए गए हैं. अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.)

(Article : Sanjeev Sinha)

Personal Loan