scorecardresearch

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, देश में 1 मई 2025 से लागू हुए ये 4 बड़े बदलाव

LPG Price : मई 2025 की शुरूआत होते ही अच्‍छी खबर आई है. इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम अपडेट कर दिए हैं. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं और इनमें 17 रुपये तक की कटौती हुई है.

LPG Price : मई 2025 की शुरूआत होते ही अच्‍छी खबर आई है. इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम अपडेट कर दिए हैं. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं और इनमें 17 रुपये तक की कटौती हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
LPG Gas Cylinder, ATM Withdrawal, Rail Ticket Booking

LPG Cylinder New Price : जो सिलेंडर अभी तक दिल्ली में दिल्ली में 1762 रुपये में मिल रहा था, वो अब 1742 रु में मिलेगा. Photograph: ((File Pic))

LPG Prices to ATM Withdrawal : मई 2025 की शुरूआत होते ही अच्‍छी खबर आई है. इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडरों (Lpg Cylinders) के दाम अपडेट कर दिए हैं. 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं और इनमें 17 रुपये तक की कटौती हुई है. इस कटौती के बाद जो सिलेंडर अभी तक दिल्ली में दिल्ली में 1762 रुपये में मिल रहा था, वो अब 1742 रु में मिलेगा। नई कीमतें आज से लागू भी हो गई हैं. 

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट

दिल्ली : 1742 रुपये
मुंबई : 1696 रुपये
कोलकाता : 1851 रुपये
चेन्नई : 1904 रुपये  

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

Advertisment

घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 8 अप्रैल को बढ़े थे, जब सरकार ने 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. यह बढ़ोतरी करीब एक साल बाद हुई थी. इससे पहले 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बदले गए थे और दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया था. अब 1 मई को एक बार फिर इसकी कीमत में कटौती की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में अंतर घरेलू सिलेंडर का उपयोग केवल घरेलू खाना पकाने के लिए किया जाता है. आमतौर पर ये सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के होते हैं. 

घरेलू गैस सिलेंडर के रेट

दिल्ली : 853 रुपये
कोलकाता : 879 रुपये
मुंबई : 852.50 रुपये
चेन्नई : 868.50 रुपये 

ATM से निकासी के नियम 

अगर आप कैश निकालने के लिए एटीएम (ATM) मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 मई 2025 से आपके लिए ये महंगा होने वाला है. रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव पर फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी. ऐसे में 1 मई से अगर ग्राहक अपने होम बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा. इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये चार्ज लगेगा. 

रेलवे टिकट बुकिंग का नियम 

1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग (Indian Railways) के नियमों में बदलाव किया जा रहा है. अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा. मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं. वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है.

RRB योजना 

1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में 'One State-One RRB' स्कीम लागू होने जा रही है. इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी. 

Indian Railways Atm Lpg Cylinders Lpg Price