/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/21/lt-finance-partnership-with-google-pay-2025-08-21-16-30-20.jpg)
Loan Solution : यह साझेदारी एलटीएफ की प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन रणनीति के अनुरूप है और ग्राहकों को डिजिटल लोन उपलब्ध कराने में मदद करेगी. (Pixabay)
Personal Loan : देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) में शामिल एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance), ने गूगल पे के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के जरिए एलिजिबल यूजर्स को गूगल पे प्लेटफॉर्म के माध्यम से पर्सनल लोन उत्पाद उपलब्ध कराने की घोषणा की है. यह साझेदारी एलटीएफ की प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन रणनीति के अनुरूप है और ग्राहकों को तेज, सरल और डिजिटल रूप से लोन उपलब्ध कराने में मदद करेगी. एल एंड टी फाइनेंस को पहले एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.
साझेदारी के बारे में बात करते हुए एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्त रॉय ने कहा कि वित्तीय सेवाओं का भविष्य एक सशक्त, ग्राहक-केंद्रित इकोसिस्टम बनाने में है. गूगल पे के साथ हमारे सहयोग से हम भारतीय ग्राहकों की बेहतर सेवा करने में सक्षम होंगे. हम अपने वित्तीय उत्पादों को उच्च सहभागिता वाले इकोसिस्टम में एकीकृत कर रहे हैं, जिससे वितरण मॉडल और अधिक प्रभावी होगा तथा आधुनिक ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा.
इस साझेदारी के बारे में एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव - अर्बन अनसिक्योर्ड एसेट्स, पेमेंट्स और डिजिटल पार्टनरशिप्स, मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि गूगल पे के साथ साझेदारी हमारे लिए डिजिटल नेटिव लेंडर बनने की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. एलटीएफ में हमारा ध्यान ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर है. गूगल पे (Google Pay) का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक उपयोगकर्ता आधार हमारे ‘लक्ष्य’ रणनीति के अनुरूप है. हमें विश्वास है कि इस सहयोग से पर्सनल लोन क्षेत्र में हमारी स्थिति और मजबूत होगी.
भरोसेमंद लोन समाधान
वित्त वर्ष 2025 में एलटीएफ ने फोनपे, क्रेड और अमेजन पे जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी की थी. ग्राहक-केंद्रित अप्रोच और कस्टमर एक्विजिशन चैनलों के साथ हुई इन साझेदारियों ने कंपनी के पर्सनल लोन व्यवसाय को गति दी है. 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में लोन ग्रोथ 41% बढ़कर 9,383 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, वहीं इस तिमाही का डिस्ट्रीब्यूशन 1,942 करोड़ रुपये रहा, जो 65% की ग्रोथ दिखाता है.
इस सहयोग से एलटीएफ की वित्तीय विशेषज्ञता और गूगल पे का व्यापक उपयोग व सरल इंटरफेस मिलकर ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आसान और भरोसेमंद लोन समाधान प्रदान करेंगे. यह साझेदारी न केवल सुविधा बढ़ाएगी बल्कि भारत में डिजिटल वित्तीय समावेशन को भी आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी.