scorecardresearch

महिंद्रा फाइनेंस अपने ग्राहकों को बेचेगी मोटर इंश्योरेंस प्रोडक्ट, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ मिलाया हाथ

भारत की प्रमुख निजी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल  आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने, देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.

भारत की प्रमुख निजी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल  आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने, देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mahindra finance, icici lombard, motor insurance, finance company, insurance company, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, महिंद्रा फाइनेंस, मोटर इंश्योरेंस

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी के तहत, महिंद्रा फाइनेंस अपने ग्राहकों को मोटर इंश्योरेंस के प्रोडक्ट बेचेगी. (AI Image)

Motor Insurance : भारत की प्रमुख निजी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल  आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard) ने, देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra Finance) के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत, महिंद्रा फाइनेंस अपने ग्राहकों को मोटर इंश्योरेंस के प्रोडक्ट बेचेगी.

इस साझेदारी का उद्देश्य है महिंद्रा फाइनेंस की ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में मजबूत पहुंच को, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की मोटर इंश्योरेंस विशेषज्ञता के साथ जोड़कर, ग्राहकों को आसान और उनकी जरूरत के अनुसार तैयार किए गए इंश्योरेंस समाधान प्रदान करना.

Advertisment

ग्राहकों को मोटर इंश्योरेंस सेवाओं का लाभ

इस साझेदारी से, महिंद्रा फाइनेंस के ग्राहकों को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की मोटर इंश्योरेंस सेवाओं का पूरा लाभ मिलेगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि इंश्योरेंस प्रोटेक्शन, उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग का एक जरूरी हिस्सा बन जाए.

इस समझौते से महिंद्रा फाइनेंस के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक समय पर और सही इंश्योरेंस समाधान पहुंचाने में मदद मिलेगी, जिससे देश में वित्तीय समावेश (फाइनेंशियल इनक्लूजन) को बढ़ावा मिलेगा.

इंश्योरेंस ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संजय मंत्री का कहना है कि हम हमेशा मानते हैं कि इंश्योरेंस हमेशा ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए, यानी ऐसा हो जो आसानी से मिले, उनके काम का हो और उनकी रोज की वित्तीय जरूरतों का हिस्सा बने. हमारी मल्टी-प्रोडक्ट और मल्टी-चैनल रणनीति इसी सोच को दर्शाती है. 

महिंद्रा फाइनेंस के साथ हमारी यह साझेदारी इसी सोच को आगे बढ़ाती है. इससे हमें शहरी ग्राहकों के साथ-साथ एक भरोसेमंद वित्तीय पार्टनर के जरिए छोटे शहरों और ग्रामीण भारत तक पहुचने में मदद मिलेगी. हम मिलकर लोगों और व्यवसायों को उनकी सेहत, वाहन, संपत्ति और रोजगार की सुरक्षा समय पर और बिना किसी परेशानी के प्रदान करना चाहते हैं. यह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और एक मजबूत भारत बनाने के हमारे साझा संकल्प की ओर एक अहम कदम है.

ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा होगी मजबूत

महिंद्रा फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, राहुल रिबेलो ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को आसान और जरूरी वित्तीय समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की इंश्योरेंस में विशेषज्ञता और महिंद्रा फाइनेंस की व्यापक पहुंच को मिलाकर, हमारा लक्ष्य देश भर में लाखों ग्राहकों की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करना है. यह साझेदारी हमारे सफर में एक और कदम है, जिसमें हम ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा देकर सशक्त बनाएंगे.

Motor Insurance