/financial-express-hindi/media/post_banners/rignY1lmEUpFPcdyisdd.jpg)
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में अच्छे रिटर्न की उम्मीद दिख रही है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ( Mahindra & Mahindra) ने चालू वित्त वर्ष ( 2021-22) की पहली तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इसमें गिरावट आई है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही महिंद्रा एंड महिंद्रा का EBITDA गिर कर 16.3 अरब रुपये रहा है, जो कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ( Kotak Institutional Equities) के अनुमान के मुताबिक 7 फीसदी और नीचे है. ऑटोमोबाइल बिजनेस में आई गिरावट के मद्देनजर यह स्वाभाविक है. लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी घाटा देने वाली सब्सीडियरी कंपनियों को बेच कर कुछ ज्वाइंट वेंचर और डील्स से निकल कर कंपनी में पूंजी निवेश को बढ़ाने के मजबूत कदम उठाए हैं. उम्मीद है कि इंटरनेशनल फार्म और ऑटो सब्सिडियरी की स्थिति ठीक होते ही कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE) सुधर जाएगा .इसलिए इसकी BUY रेटिंग को बरकरार रखा जा रहा है.
Mahindra & Mahindra रेटिंग - BUY - Kotak Institutional Equities की राय
Kotak Institutional Equities का कहना है कि कंपनी ने कमोडिटी की महंगाई और सेमीकंडक्टर की सप्लाई की आ रही दिक्कत चिंता का विषय बनी रहेगी . कंपनी के लंबी अवधि के निवेश उतना रिटर्न नहीं दे पा रहा है और उसमें 78 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंसोलोडिटेड रेवेन्यू 11 फीसदी गिरा है. महिंद्रा फाइनेंस के 21.8 अरब रुपये के Ebit loss की वजह से महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस तिमाही में आठ अरब रुपये का नुकसान हुआ है. Kotak Institutional Equities का मानना है कि एक बार सेमी कंडक्टर की सप्लाई की समस्या सुलझ जाने पर कंपनी में रिकवरी दिखने लगेगी है. कंपनी के ट्रैक्टर सेगमेंट की डिमांड अच्छी रहेगी क्योंकि मानसून अच्छा रहा है. सरकार भी इस साल खर्च कर रही है. इसलिए इसमें BUY की रेटिंग बरकरार रखी गई है.
Grasim Industries का मुनाफा चार गुना बढ़ा, ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंज को भी जबरदस्त फायदा
Divi’s Laboratories रेटिंग - BUY टारगेट प्राइस -5,465 रुपये - HSBC की राय
HSBC ने Divi’s Laboratories को BUY रेटिंग दी है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2021-22 में की पहली तिमाही के दौरान रेवेन्यू में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.वहीं तिमाही आधार पर पिछली तिमाही की तुलना में जून तिमाही के रेवेन्यू में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह 19.5 अरब रुपये पर पहुंच चुका है जो कि उम्मीद के मुताबिक ही है. कंपनी की दवा की बिक्री का मिक्स अच्छा है. जेनेरिक और कस्टम सिंथेसिस सेगमेंट बिजनेस का अनुपात 50:50 है. कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 67 फीसदी है. पिछली कुछ तिमाहियों में यह 67-69 फीसदी का रेंज बरकरार रखे हुए है. एबिडटा मार्जिन भी बढ़ा है. DIVI'S ने अपने ग्रोथ पर काफी निवेश भी किया है. HSBC ने इसकी टारगेट प्राइस रिवाइज्ड कर इसे 5,465 रुपये कर दिया है, पहले यह 5130 रुपये थी. इसे BUY की रेटिंग दी गई है.