scorecardresearch

Crypto Investing: BitCoin में निवेश से पहले इन बातों का रखें ख्याल, एक्सपर्ट्स ने वेबिनार के जरिए निवेशकों को दिए खास टिप्स

Crypto Investing: बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर अभी नीतिगत अनिश्चितता है लेकिन इसमें निवेश को लेकर आकर्षण बना हुआ है. ऐसे में निवेश को लेकर कुछ बातों पर विचार करना जरूरी है.

Crypto Investing: बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर अभी नीतिगत अनिश्चितता है लेकिन इसमें निवेश को लेकर आकर्षण बना हुआ है. ऐसे में निवेश को लेकर कुछ बातों पर विचार करना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Managing Cryptocurrency What should investors do in a volatile market amid policy uncertainty

Crypto Investing: बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर अभी नीतिगत अनिश्चितता है लेकिन इसमें निवेश को लेकर आकर्षण बना हुआ है. ऐसे में निवेश को लेकर कुछ बातों पर विचार करना जरूरी है.

Crypto Investing: बिटक्वाइन (BitCoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर अभी नीतिगत अनिश्चितता है लेकिन इसमें निवेश को लेकर आकर्षण बना हुआ है. ऐसे में निवेश को लेकर कुछ बातों पर विचार करना जरूरी है जैसे कि इसे अपने पोर्टफोलियो में कितना रखना चाहिए. क्रिप्टो में निवेश से जुड़े सवालों के जवाब के लिए फाइनेंशियलएक्सप्रेसडॉटकॉम ने 'क्रिप्टो ऐज ऐन एसेट क्लास' विषय पर 22 दिसंबर को 'मैनेज योर मनी' वेबिनार आयोजित किया था जिसमें एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया कि निवेशकों को मौजूदा हालात में अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो का हिस्सा अधिकतम 5-10 फीसदी रखना चाहिए. उन्होंने निवेशकों को क्रिप्टो में निवेश पर पूरे पैसे डूबने के रिस्क पर ही निवेश की सलाह दी.

एक्सपर्ट्स ने कहा कि क्रिप्टो में निवेश पर स्थिति सरकारी नीति आने के बाद और स्पष्ट हो जाएगी. मोदी सरकार शीतकालीन सत्र में ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक बिल लाने वाली थी लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी व क्रिप्टो एक्सचेंज को रेगुलेट करने के लिए सरकार आगामी बजट सत्र में बिल ला सकती है.

Advertisment

Investment in Crypto Currencies: BitCoin में निवेश का स्टेपवाइज प्रॉसेस, इन तीन चार्जेज के बारे में भी जानकारी है जरूरी

क्रिप्टो नीति आने के बाद निवेश करने की सलाह

क्रिप्टोकरेंसी को पोर्टफोलियो में शामिल किए जाने के सवाल पर आईआईएफएल के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट व स्ट्रेटजी प्रमुक यश उपाध्याय ने कहा कि भारत सरकार और बाजार नियामक सेबी इसे रेगुलेट करने लगें तो निवेशकों के एक एसेट क्लास के रूप में क्रिप्टो में जरूर निवेश करना चाहिए. यश के मुताबिक पोर्टफोलियो में 5-10 फीसदी क्रिप्टो का होना चाहिए.

निवेश से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल

  • यश के मुताबिक क्रिप्टो में पहली बार निवेश करते समय ब्लू चिप क्रिप्टो एसेट्स पर विचार करना चाहिए. इनका मार्केट कैप अधिक होता है यानी कि जब निवेशक अपनी क्रिप्टो होल्डिंग की बिक्री करेंगे तो उन्हें आसानी से इसके ग्राहक मिल जाएंगे.
  • निवेशकों को रेडिट, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया और अन्य इंफ्लूएंशर की सलाह के आधार पर क्रिप्टो की खरीद-बिक्री से जुड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए.
  • क्वाइनडीसीएक्स के एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (ग्रोथ एंड स्ट्रेटजी) मीनल ठुकराल के मुताबिक निवेश से पहले इसका जवाब खोजना चाहिए कि क्रिप्टो में निवेश क्यों करना है. अगर तुरंत मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं तो नुकसान होने की आशंका बढ़ जाती है. मीनल ने निवेशकों को क्रिप्टो में लंबे समय के निवेश की सलाह दी है और शुरुआत में 2-5 फीसदी पूंजी के साथ शुरुआत की सलाह दी है और फिर नियमित तौर पर निवेश करें.
  • क्रिप्टो में निवेश के लिए भरोसेमंद एक्सचेंज चुनें, मीनल के मुताबिक भरोसेमेंद एक्सचेंज जांच-परख के बाद ही अपने प्लेटफॉर्म पर किसी क्वाइन को लिस्ट करते हैं जिससे निवेशकों का रिस्क कम होता है.
  • निवेशकों को क्रिप्टो एसेट में उपलब्ध टोकन की सीमा को भी देखना चाहिए. जैसे कि बिटक्वाइन जैसी कई क्रिप्टो एसेट्स की सप्लाई लिमिटेड है लेकिन Dogecoin की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
  • निवेश से पहले निवेशकों को क्वाइन सप्लाई के अलावा इसकी क्रेडिबिलिटी और इसके संस्थापकों पर भी विचार करना चाहिए.

Stock Tips: इन दो कंपनियों के शेयर में लगाएं पैसे, एक महीने में ही 12% मुनाफे का गोल्डेन चांस

क्रिप्टो का क्या है भविष्य?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में क्रिप्टो मार्केट के भविष्य को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. यश के मुताबिक लांग टर्म में क्रिप्टो और मजबूत हो सकता है. हालांकि उन्होंने निवेशकों को अभी क्रिप्टो में एक साथ अधिक पूंजी के निवेश से बचने की सलाह दी है और एसआईपी (सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) जैसे विकल्पों पर भी गौर करने की सलाह दी है. मीनल के मुताबिक एसआईपी के जरिए निवेश से क्रिप्टो के भाव में भारी उतार-चढ़ाव से जुड़े रिस्क को भी कम करने में मदद मिलेगी.

क्रिप्टोकरेंसी को कहां होल्ड करें?

मीनल के मुताबिक अगर आप लंबे समय के लिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते हैं तो अपने क्रिप्टो एसेट्स को स्टोर करने के लिए हार्डवेयर एसेट्स पर गौर करना चाहिए. हालांकि अगर शॉर्ट टर्म के लिए या छोटी पूंजी निवेश कर रहे हैं तो एक भरोसेमेंद एक्सचेंज बेहतर विकल्प होगा. मीनल के मुताबिक अगर पोर्टफोलियो छोटा है तो क्रिप्टो एसेट्स को एक्सचेंज वॉलेट से हार्डवेयर वॉलेट में ले जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस ट्रांसफर में निश्चित फीस भी चुकानी होती है. हालांकि अगर क्रिप्टो में निवेश की गई पूंजी अधिक है तो इसे ट्रांसफर करना बेहतर है. मीनल के मुताबिक एक वॉलेट से दूसरे में ट्रांसफर के लिए ट्रांजैक्शन चार्ज फिक्स होता है.

(आर्टिकल : राजीव कुमार)

(स्टोरी में दिए गए सुझाव/सलाह संबंधित शख्स के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)

Bitcoin Crypto Cryptocurrency