scorecardresearch

Mastercard में 22 जुलाई से नए ग्राहक बनाने पर RBI की रोक; क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स पर क्या होगा असर?

भारतीय रिजर्व बैंक ने Mastercard पर अपने कार्ड नेटवर्क में 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने Mastercard पर अपने कार्ड नेटवर्क में 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mastercard cannot take new customers from 22 july as per RBI order know how will it impact your credit and debit card

भारतीय रिजर्व बैंक ने Mastercard पर अपने कार्ड नेटवर्क में 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों को ऑनबोर्ड करने पर रोक लगा दी है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने मास्टरकार्ड एशिया/ पैसिफिक Pte. लिमिटेड (मास्टरकार्ड) पर अपने कार्ड नेटवर्क में 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है. RBI ने यह फैसला यह देखते हुए लिया है कि मास्टरकार्ड पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज का अनुपालन नहीं कर रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिलीज में कहा गया है कि मास्टरकार्ड एशिया/ पैसिफिक Pte. लिमिटेड पर अपने कार्ड नेटवर्क में 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों (डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड) को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसमें आगे कहा गया है कि पर्याप्त समय और अवसर दिए जाने के बावजूद, यह पाया गया है कि मास्टरकार्ड के पेमेंट सिस्टम में डेटा के स्टोरेज के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था.

मौजूदा कार्ड यूजर्स पर कोई असर नहीं

Advertisment

रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसके आदेश से मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर असर नहीं होगा. आरबीआई ने यह भी कहा कि मास्टरकार्ड को सभी कार्ड जारी करने वाले बैंकों और नॉन-बैंकिंग कंपनियों को उसके निर्देशों के अनुरूप काम करने की सलाह देनी चाहिए. बयान में आगे कहा गया है कि सुपरवाइजरी एक्शन आरबीआई के पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 (PSS एक्ट) सेक्शन 17 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए लिया गया है. PSS एक्ट के तहत मास्टरकार्ड देश में कार्ड नेटवर्क का संचालन करने के लिए अधिकृत एक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर है.

Franklin Case: म्यूचुअल फंड स्कीम बंद करने के लिए शेयरधारकों की सहमति जरूरी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में SEBI के अधिकार पर भी मुहर

6 अप्रैल 2018 को पेमेंट सिस्टम डेटा के स्टोरेज पर आरबीआई के सर्कुलर के जरिए सभी सिस्टम प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया गया था कि वह छह महीनों में इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा संचालित होने वाले पेमेंट सिस्टम का पूरा डेटा केवल भारत में मौजूद सिस्टम में ही स्टोर है. उन्हें आरबीआई को अनुपालन की जानकारी भी देनी थी. उन्हें दी गई समयसीमा में CERT-In की सूची में शामिल ऑडिटर द्वारा एक बोर्ड द्वारा मंजूर सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट सबमिट भी करनी थी.

(स्टोरी: राजीव कुमार)

Rbi Mastercard Reserve Bank Of India