scorecardresearch

6, 8, 10 या 12 साल के लिए गारंटीड इनकम बेनेफिट, जानिए इस लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान के फीचर्स

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान लॉन्च किया है.

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
max life insurance launches life insurance savings plan with guaranteed income

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान लॉन्च किया है.

max life insurance launches life insurance savings plan with guaranteed income मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान लॉन्च किया है.

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान लॉन्च किया है. यह एक कॉम्प्रिहैन्सिव लाइफ इंश्योरेंस सेविंग्स प्लान है जिसमें रिटर्न की गारंटी है. प्लान का मकसद जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करना है जिसमें बच्चों की शिक्षा, शादी और रिटायरमेंट शामिल है. मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान पॉलिसीधारकों को गारंटीड रिटर्न ऑफर करता है जिसकी मदद से जीवन के महत्वपूर्ण जरूरतों को हासिल और वित्तीय तौर पर सुरक्षित भविष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisment

प्लान में चार विकल्प

व्यक्ति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार किया गया मैक्स लाइफ स्मार्ट वेल्थ प्लान आपको चार विकल्पों में से एक चुनने का विकल्प देता है- एकमुश्त, छोटी अवधि की आय, लंबी अवधि की आय और पूरे जीवन की आय.

एकमुश्त विकल्प: पॉलिसी टर्म के आखिर में मेच्योरिटी बेनेफिट की गारंटी है. इससे जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों जैसे बच्चे की शिक्षा या शादी के लिए प्लान किया जा सकता है.

छोटी अवधि की आय: 6,8,10 या 12 साल के लिए गारंटीड इनकम बेनेफिट मिलता है जो इसे भविष्य में बार-बार होने वाले खर्चों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है.

Axis Bank का खास सेविंग्स अकाउंट, कोविड के इलाज के लिए मिलेगा 20000 रु का इंश्योरेंस कवर, कैशबैक भी मौजूद

लंबी अवधि की आय: यह रिटायरमेंट के लिए प्लान करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें 25 या 30 सालों के लिए गारंटीड इनकम मिलती है और भुगतान किए गए सभी प्रीमियम को इनकम पेआउट अवधि के आखिर में पॉलिसी धारक को लौटाया जाता है.

पूरे जीवन की आय ऑप्शन: इसमें ज्वॉइंट लाइफ कवर और मौत तक गारंटीड, जीवन भर की आय मिलती है.

इसके अलावा इस प्लान में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए जरूरत के आधार पर राइडर का विकल्प भी है. राइडर जैसे Max Life Waiver of Premium Plus Rider’, ‘Max Life Accidental Death and Dismemberment Rider’ and ‘Max Life Term Plus Rider’ को प्लान के तहत बेस प्लान में जोड़ा जा सकता है.

Insurance Sector