/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/b5C6fxcS18N2K276yvHa.jpg)
Health Insurance: आज के डेट में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है.
Are you prepare for any medical emergency: बहुत से लोग ऐसे हैं जो हेल्दी रहने की कोशिश में बहुत कुछ करते हैं. जिम जाने, डाइट मेनटेन रखने या कह लें कि हेल्दी लाइफ स्टाइल के लिए हर महीने हजारों खर्च कर देते हैं. लेकिन वे मेडिकल दमरजेंसी पर ध्यान नहीं देते. इसह वजह से आज के डेट में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जिनके पास आमदनी होने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है. इन्हें किसी भी मेडिकल इमरजेंसी पर एक्सपेंस के लिए खुद की जेब पर डिपेंड रहना पड़ता है और कई बार यह मुसीबत बन जाता है.
पिछले 2 से 3 साल की बात करें तो देश में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता बढ़ी है. कोरोना वायरस महामारी ने एक सबक दिया है और अब लोग इस बारे में सोच रहे हैं. बीएनपी फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम ने यहां कुछ टिपस दिए हैं, जिसे अपनाकर आप भी खुद को किसी भी मेडिकल इमरजेंसी एक्सपेंसेस के लिए तैयार कर सकते हैं. उनका कहना है कि इसके लिए किसी को भी फाइनेंशियली और फिजिकली तैयार रहना चाहिए.
कैसे करें खुद को फाइनेंशियली तैयार
- एके निगम का कहना है कि इसके लिए एक बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेना बहुत जरूरी है. यह प्लान अपनी जरूरत के हिसाब से होना चाहिए.
- प्लान लेते समय ध्यान रखें कि पैरेंट्स के लिए अलग पॉलिसी लें और खुद के लिए अलग प्लान लें. पैरेंट्स की उम्र ज्यादा होने से प्रीमियम ज्यादा पड़ता है. अलग अलग प्लान लेने से कम से कम आप खुद के इंश्योरेंस के महंगे प्रीमियम से बच जाएंगे.
- अगर आप सैलरीड हैं और कंपनी की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस मिला है तो देख लेंकि वह आपके लिए पर्याप्त है या नहीं. अगर नहीं तो कवरजे बढ़ाने के लिए खुद की जेब से खर्च करें.
- इसके लिए एक बफर फंड तैयार करें. कई बार कुछ मेडिकल खर्च आपकी पॉलिसी में कवर नहीं होता है. कई बार कैशलेस में भी दिक्क्त आ जाती है. ऐसे में बफर फंड आपको जरूरत पर मदद करेगी.
कैसे करें फिजिकली तैयार
अपने पॉलिसी से रिलेटेड डॉक्युमेंट अपनी फैमिली के अलावा करीबियों के साथ शेयर करें. आपकी फैमिली को बफर फंड के बारे में भी पता होना चाहिए. जिससे जरूरत के समय हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी दिखाई जा सके. या बफर फंड का सही इस्तेमाल हो सके. ऐसा इसलिए क्योंकि हो सकता है कि मेडिकल इमरजेंसी के मामले में आप मौके पर कुछ बताने में असमर्थ हों तो आपके करीबी वह डॉक्युमेंट दिखा सकें. अपने मोबाइल में एंबुलेंस का नंबर जरूर रखें. अंत में लाइफ स्टाइल हेल्दी रखें.