scorecardresearch

Mega Home Utsav 2022: फ्री कार पार्किंग से लेकर स्टांप ड्यूटी छूट तक, होमबायर्स को मिलेंगे कई शानदार ऑफर और डिस्काउंट, चेक डिटेल

Mega Home Utsav 2022 इवेंट 20 सितंबर से 20 अक्‍टूबर, 2022 के बीच चलेगा और इसमें देश के 22 शहरों की प्रमुख प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की जाएंगी.

Mega Home Utsav 2022 इवेंट 20 सितंबर से 20 अक्‍टूबर, 2022 के बीच चलेगा और इसमें देश के 22 शहरों की प्रमुख प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की जाएंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mega Home Utsav 2022:

Housing.com ने अपने एनुअल ऑनलाइन रियल एस्‍टेट सेल्‍स गाला इवेंट मेगा होम उत्‍सव- 2022 के लॉन्‍च की घोषणा की है.

Mega Home Utsav 2022: भारत के प्रमुख डिजिटल रियल एस्‍टेट प्‍लेटफॉर्म Housing.com ने अपने एनुअल ऑनलाइन रियल एस्‍टेट सेल्‍स गाला इवेंट मेगा होम उत्‍सव- 2022 के लॉन्‍च की घोषणा की है. इस इवेंट में खरीदार वर्चुअल मेगा होम सेल के दौरान आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे. यह इवेंट 20 सितंबर से 20 अक्‍टूबर, 2022 के बीच चलेगा और इसमें देश के 22 शहरों की प्रमुख प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की जाएंगी. त्योहारी सीजन में आए एनुअल इवेंट के इस छठे एडिशन में भारत के घर खरीदने वालों को उन डेवलपर्स की एक व्‍यापक श्रृंखला से अपनी पसंद की प्रॉपर्टी मिल सकेगी जिन्‍होंने मेगा होम उत्‍सव- 2022 के लिये गुरूग्राम के Housing.com के साथ साझेदारी की है.

Multibagger Stock: 5 साल में 1 लाख के बन गए 12 लाख, इस केमिकल स्टॉक ने दिया 1118% रिटर्न

300 से ज्‍यादा डेवलपर्स लेंगे हिस्सा

Advertisment

इस इवेंट के लिये REA इंडिया के स्‍वामित्‍व वाले Housing.com ने देश के बड़े डेवलपर्स के साथ साझेदारी की है, जो इवेंट के दौरान अपनी प्रॉपर्टीज दिखाएंगे. एक महीने के इवेंट में भाग लेने वाले बड़े डेवलपर्स में जी स्‍क्‍वेयर हाउसिंग, मर्लिन ग्रुप, कल्‍पतरू ग्रुप, कासाग्राण्‍डे बिल्‍डर, रेमंड लिमिटेड, सालारपुरिया सत्‍वा, टीवीएस एमेराल्‍ड हैवेन रियल्‍टी और पुराणिक्‍स बिल्‍डर्स शामिल हैं. कंपनी को इसमें 300 से ज्‍यादा डेवलपर्स और 2000 से ज्‍यादा चैनल पार्टनर्स के भाग लेने की उम्‍मीद है. एचएसबीसी इंडिया इस इवेंट की टाइटल स्‍पॉन्‍सर है.

कई शानदार ऑफर

गाला इवेंट के दौरान डेवलपर्स जिन मेगा डील्‍स की पेशकश कर रहे हैं, उनमें स्‍टाम्‍प ड्यूटी से पूरी छूट, न्‍यूनतम 21000 रूपये में बुकिंग, लागत का बोझ कम करने के लिये भुगतान की विभिन्‍न स्‍कीमें, मुफ्त कार पार्किंग, हर बुकिंग के साथ मुफ्त ओला इलेक्ट्रिक बाइक और बुकिंग्‍स पर 2 लाख रूपये तक का डिस्‍काउंट शामिल हैं. अपने बिलकुल नये फॉर्मेट में मेगा होम उत्‍सव घर की वर्चुअल खरीदी को 3डी वर्चुअल बूथों से और भी ज्‍यादा सुविधाजनक बना देगा. विजुअलाइजेशन के प्रोडक्‍ट्स और कंटेन्‍ट-बेस्‍ड पेशकशों के साथ इसका ज्‍यादा कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन चैनल पार्टनर्स, डेवलपर्स और एडवर्टाइजर्स के लिये भी ज्‍यादा विजिबिलिटी सुनिश्चित करेगा.

2022 Mahindra XUV700 के एक बार फिर बढ़े दाम, चेक करें नई और पुरानी कीमतों में अब कितना है अंतर

कंपनी का बयान

Housing.com ने कहा है कि मेगा होम उत्‍सव का प्रचार टीवी, ओटीटी और डिजिटल मीडिया में मल्‍टी-चैनल प्रमोशनल कैम्‍पेन के जरिये किया जा रहा है. Housing.com के बिजनेस हेड श्री अमित मसालदान ने कहा, “पिछले इवेंट्स की सफलता को देखते हुए, हम इस साल के मेगा होम उत्‍सव को लेकर बहुत उत्‍साहित और रोमांचित हैं. यह देखते हुए कि खरीदारों का रुझान और प्रॉपर्टी के स्‍वामित्‍व का मजबूत रहना जारी है, हमें विश्‍वास है कि त्‍यौहारों के सीजन में आयोजित हो रहा यह इवेंट खूब बिक्री करने में हमारे डेवलपर और एजेंट पार्टनर्स की मदद करेगा और हमारी कंपनी को भी न केवल बिजनेस और विजिबिलिटी के मामले में, बल्कि ग्राहक पाने में भी नई ऊँचाई पर ले जाएगा.”

Discounts Homebuyers