/financial-express-hindi/media/post_banners/TkJopyf3kvwWIZD9wL0w.jpg)
Mid Cap Mutual Funds: मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड डायरेक्ट प्लान ने इस बार 28.91 फीसदी रिटर्न दिया है.
Best Mid Cap Mutual Funds in 1 year: ऐसे कई मिड कैप फंड्स हैं, जिन्होंने एक साल में काफी शानदार रिटर्न दिए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद डेटा से पता चलता है कि 8 ऐसे मिड-कैप फंड्स हैं, जिन्होंने एक साल में 19 फीसदी तक रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड डायरेक्ट प्लान ने तो कमाल करते हुए इस बार 28.91 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर आप भी Mutual Fund में निवेश करने जा रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए कि 1 साल में टॉप-परफॉर्मिंग मिडकैप फंड्स की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं. हालांकि, निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये फंड भविष्य में इसी तरह का रिटर्न देते रहेंगे.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 28.91 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 27.43 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
HDFC मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 26.99 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 26.19 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Nippon India Growth Fund
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के डायरेक्ट प्लान ने 20.44 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 19.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Franklin India Prima Fund
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के डायरेक्ट प्लान ने 20.76 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 19.76 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Edelweiss Mid Cap Fund
एडलवाइस मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 20.56 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 18.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.75 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 18.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Sundaram Mid Cap Direct Plan
सुंदरम मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.56 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 1 साल में 18.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 1 साल में 19.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us